जमशेदपुर : सैनिकों का सम्मान ही देश के संस्कार की पहचान

जमशेदपुर : पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश सचिव वरुण कुमार के नेतृत्व में 1971 के विजय दिवस पर बाइक से तिरंगा यात्रा निकालकर परिषद के सदस्य युद्ध वीराें के गाेविंदपुर, गाेलमुरी, नामदा बस्ती व सारजामदा स्थित घर पहुंचे और उन्हें सम्मानित किया. इसके बाद गाेलमुरी पुलिस लाइन में विजय दिवस के अवसर पर वीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2018 6:03 AM
जमशेदपुर : पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश सचिव वरुण कुमार के नेतृत्व में 1971 के विजय दिवस पर बाइक से तिरंगा यात्रा निकालकर परिषद के सदस्य युद्ध वीराें के गाेविंदपुर, गाेलमुरी, नामदा बस्ती व सारजामदा स्थित घर पहुंचे और उन्हें सम्मानित किया. इसके बाद गाेलमुरी पुलिस लाइन में विजय दिवस के अवसर पर वीर सम्मान समाराेह का आयाेजन किया गया.
समाराेह काे संबाेधित करते हुए आरके फाेर्जिंग के प्लांट हेड विजय कुमार मिश्र ने कहा कि हिंदुस्तान के सैनिकों की जांबाजी और पराक्रम का परिणाम है आज का बांग्लादेश. आज के युवाओं के बीच सैनिक संस्कार का बीज बोना ही संगठन का उद्देश्य है.
डीएसपी राजीव कुमार ने कहा कि सैनिक सम्मान किसी भी देश के संस्कार की पहचान होती है. क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री राजीव कुमार ने देश में अनुशासन के लिए सैनिकों से सीख लेने की बात कही. इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिवक्ता त्रिभुवन, प्राेफेसर आरएन यादव माैजूद थे.
कार्यक्रम में सूबेदार मेजर नील कमल महतो, हवलदार रमापति राय, हवलदार रामलखन ठाकुर, लांस नायक रमेश जरिका, हवलदार राम विनय ठाकुर, नायक बुधन सिंह करई, सिपाही शंकर महतो, हवलदार विजय प्रताप सिंह काे सम्मानित किया गया.
समाराेह काे सफल बनाने में राष्ट्र चेतना के राकेश कुमार, अभ्युदय के प्रदीप बनर्जी, वॉयस अॉफ ह्यूमिनिटी के हरि सिंह, बागबेड़ा हेल्पिंग के रामजी, बजरंग सेवा संस्थान के नीरज, हमारी आवाज की चंदन जायसवाल सक्रिय रहे. अंत में दाे मिनट का मौन रखकर वीराें काे श्रद्धांजलि दी गयी.
कार्यक्रम में परिषद के सत्येंद्र सिंह, अवधेश कुमार, अजय सिंह, अजय तिवारी, राजेश कुमार, कृष्ण मोहन सिंह, पी शंकर, दीपक सरकार, उमेश शर्मा, सत्य प्रकाश, बिरजू कुमार, हिरेश, एलबी सिंह, महेंद्र सिंह, दयाभूषण, सुखविंदर सिंह, जसबीर सिंह, सार्जेंट तापस मजूमदार, संयोजक सत्येंद्र सिंह आिद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version