Advertisement
जमशेदपुर : जमशेदपुर : दिन में बूंदा-बांदी और रात में बारिश
जमशेदपुर : डिमना लेक के अासपास पिकनिक का माहौल दिखने लगा है. नये साल का जश्न मनाने के लिए सैलानियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. दिसंबर माह के दूसरे रविवार को कई परिवार यहां पिकनिक मनाने पहुंचे. परिवार और युवकों के अलग-अलग ग्रुप मौज-मस्ती करता दिखा. हालांकि अभी डिमना में शहर के […]
जमशेदपुर : डिमना लेक के अासपास पिकनिक का माहौल दिखने लगा है. नये साल का जश्न मनाने के लिए सैलानियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. दिसंबर माह के दूसरे रविवार को कई परिवार यहां पिकनिक मनाने पहुंचे. परिवार और युवकों के अलग-अलग ग्रुप मौज-मस्ती करता दिखा.
हालांकि अभी डिमना में शहर के लोग ही पिकनिक मनाने पहुंच रहे है. 25 दिसंबर के बाद बाहर के शैलानी यहां पिकनिक मनाने आने लगते है. बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बावजूद डिमना लेक और आसपास के क्षेत्र में पुलिस की तैनाती नहीं दिख रही है.
खुलेआम शराब पीते दिखे लोग. डिमना लेक पर युवकों की टोली खुलेआम शराब पीते देखी गयी. युवक खुलेआम शराब का सेवन कर रहे थे. पिकनिक स्थल पर शराब पीने की मनाही है. बावजूद युवकों को रोकने वाला कोई नहीं था.
जमशेदपुर : दिन में रुक-रुक कर हुई बारिश अधिकतम तापमान 2.7 डिग्री गिरा
जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में रविवार की सुबह ग्यारह बजे के बाद हल्की बूंदा-बांदी हुई. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण चक्रवाती प्रवाह का असर रविवार को देखने को मिला. मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला नजर आया. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. माैसम में बदलाव का असर शहर के तापमान पर भी पड़ा. दिन में ठंड अधिक महसूस हुई.
अधिकतम तापमान 2.7 डिग्री की गिरावट के साथ 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. यह सामान्य से तीन डिग्री कम रहा. हवा में आर्द्रता की मात्रा बढ़ने से रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली. न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिकतम 60 व न्यूनतम 51 फीसदी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement