जमशेदपुर : हाथ की मेंहदी छूटने से पहले ही मिट गया मांग का सिंदूर , तीन तल्ले से गिर कर मृत धर्मवीर का शव देख परिजन हुए बेहाल

जमशेदपुर : सब कुछ आंख के सामने जादू जइसन खत्म हो गइल बबुआ. हमनी के कुछ पता भी न चलल कि कइसे का हो गइल. हमरा न पता रहे कि अइसन भी दिन देखे के पड़ी. अबही बेटा के शादी कइले रही. अभी पांच दिन ही होइल बा. कीताडीह स्थित जग वैष्णवी अपार्टमेंट के तीसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2018 6:14 AM

जमशेदपुर : सब कुछ आंख के सामने जादू जइसन खत्म हो गइल बबुआ. हमनी के कुछ पता भी न चलल कि कइसे का हो गइल. हमरा न पता रहे कि अइसन भी दिन देखे के पड़ी. अबही बेटा के शादी कइले रही.

अभी पांच दिन ही होइल बा. कीताडीह स्थित जग वैष्णवी अपार्टमेंट के तीसरे मंजिल के कॉरीडोर से गिरकर मरने वाले धर्मवीर मिश्रा का शव देखकर पिता महावीर मिश्रा के बोल फूट पड़े. पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस ने परिवार को सौंप दिया.
शव के आवास पर पहुंचते ही महिलाएं चित्कार मार कर रो पड़ी. कई महिलाएं बेहोश हो गयी. आसपास और अपार्टमेंट की की महिलाएं सबको संभाल रही थी. परिवार की महिलाएं बार-बार बेहोश हो रही थी. चाचा, पिता और भाई का भी शव देखकर बुरा हाल था. परिवार की महिलाएं उनकी पत्नी को धर्मवीर के अंतिम दर्शन के लिए लेकर आयी.
पत्नी ने शव देखने से मना कर दिया. पत्नी ने रो रोकर कहा कि वह मुझे छोड़ कर चले गये. ऐसे का दर्शन करने से कोई फायदा नहीं है. जाने से पहले बोला था कि दस मिनट में आते है तो फिर आये क्यों नहीं? हमको उनसे कोई मतलब नहीं है.
कई महिलाओं ने पत्नी को जबरन धर्मवीर का अंतिम दर्शन कराकर पानी दिलवाया. इसके बाद पार्वती घाट के लिए अंतिम यात्रा निकाली. गौरतबल है कि शनिवार रात करीब 8 बजे धर्मवीर अपने अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले पर गये थे. गुटखा खाने के बाद थूकने के दौरान वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गये. उन्हें टीएमएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. धर्मवीर की शादी 11 दिसंबर को ही हुई थी.

Next Article

Exit mobile version