जमशेदपुर : स्टेशन पुल पर जगह- जगह गड्ढे, राहगीर हो रहे परेशान

जमशेदपुर : बर्मामाइंस को स्टेशन से जोड़ने वाला रेलवे पुल जगह- जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल पर हर 10- 20 मीटर पर गड्ढे उभर आये हैं. कई जगहों पर 10 इंच तक गड्ढे दिख रहे हैं. इससे दो पहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. ये गड्ढे हादसे को निमंत्रित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2018 7:42 AM
जमशेदपुर : बर्मामाइंस को स्टेशन से जोड़ने वाला रेलवे पुल जगह- जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल पर हर 10- 20 मीटर पर गड्ढे उभर आये हैं. कई जगहों पर 10 इंच तक गड्ढे दिख रहे हैं. इससे दो पहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. ये गड्ढे हादसे को निमंत्रित कर रहे हैं.
ड्यूटी के दौरान आने-जाने से लगता है जाम
विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के ड्यूटी के समय पुल पर जाम लग जाता है. वाहन चालकों को इस दौरान काफी परेशानी होती है. ड्यूटी के समय और स्कूलों से छुट्टी के समय सबसे अधिक परेशानी होती है.
रात में गुजरते हैं बड़े वाहन
स्टेशन पुल से बस को छोड़ बड़े वाहनों (ट्रक, ट्रेलर, हाइवा) के परिचालन पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. इसके बावजूद रात 11 बजे से बड़े वाहन (हाइवा) पुल से माल लोड कर गुजरते हैं. बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए पूर्व में बर्मामाइंस पुल के छोर पर बैरियर लगा दिया गया था, लेकिन बैरियर हटा दिया गया है.
मोड़ का रोड रेलवे ठेकेदारों की मदद से बना
स्टेशन स्थित संकटा सिंह पेट्रोल पंप स्थित गोलचक्कर के पास पूर्व में सड़क में गड्ढे उभर गये थे. रेलवे और जिला प्रशासन की ओर से सड़क को बनाने की पहल नहीं करने पर स्थानीय रेलवे ठेकेदारों ने पेट्रोल पंप स्थित गोलचक्कर के पास सड़क को बनाया था.

Next Article

Exit mobile version