13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : कड़ी सुरक्षा जोन में बेखौफ घुसे चोर चार लाख के जेवर व नकदी की चोरी

जमशेदपुर : शहर के चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर पुलिस को चुनौती देकर खुलेआम ताले तोड़ रहे हैं. कड़ी सुरक्षा वाले एग्रिको क्षेत्र में भी लगातार घटनाएं हो रही है. रविवार रात चोरों ने एग्रिको में मुख्यमंत्री रघुवर दास के पड़ोसी आलोक कुमार सिन्हा के घर (एल-6/47) को निशाना बनाया. बेखौफ चोरों ने पूरे […]

जमशेदपुर : शहर के चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर पुलिस को चुनौती देकर खुलेआम ताले तोड़ रहे हैं. कड़ी सुरक्षा वाले एग्रिको क्षेत्र में भी लगातार घटनाएं हो रही है. रविवार रात चोरों ने एग्रिको में मुख्यमंत्री रघुवर दास के पड़ोसी आलोक कुमार सिन्हा के घर (एल-6/47) को निशाना बनाया. बेखौफ चोरों ने पूरे घर को छान मारा और करीब चार लाख के जेवर और 45 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गये.
यह वह क्षेत्र है जहां 24 घंटे पुलिस की पेट्रोलिंग वैन और अतिरिक्त पुलिस की निगरानी रहती है. बावजूद चोर गिरोह ने सुरक्षा घेरे को नजरअंदाज कर रविवार रात आठ से दस बजे के बीच चोरी को अंजाम दे दिया.
टाटा स्टील के रिटायर्ड कर्मचारी अालोक कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार की शाम करीब 7.30 बजे वह अपनी पत्नी के साथ पार्टी समारोह में शामिल होने के लिए कदमा स्थित विजया हेरिटेज गये थे. पार्टी में शामिल होने के बाद जब वह एग्रिको स्थित आवास आये. मेन गेट का ताला खोलने के बाद जब कमरे में गये तो देखा कि अलमारी टूटी हुई है. अलमारी के लॉकर में रखे जेवर व नकद रुपये गायब हैं.
जेवर गायब पाकर पत्नी बेसुध हो गयी. उसके बाद वह एग्रिको लाइट सिग्नल पर गये ताकि वह खड़े रहने वाले पीसीआर वैन को सूचित कर सके. एग्रिको लाइट सिग्नल पर न पीसीअार वैन मिली और न ही कोई पुलिसकर्मी. इसके बाद आलोक ने सिदगोड़ा पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की है.
सीएम आवास के आसपास छठी चोरी
एग्रिको स्थित सीएम आवास के आसपास चोरों ने यह छठी घटना को अंजाम दिया है. चोर इस इलाके में पहले भी चार घरों में चोरी को अंजाम दे चुके है. फरवरी 2014 में सीएम आवास लाइन में क्वार्टर नंबर 104 में लाफार्ज यूनियन के उपाध्यक्ष केपी शर्मा के घर में दो मोबाइल फोन, जेवर, बेटी का कॉलेज बैग चोर ले उड़े थे. इसके बाद एल-5/105 निवासी अमित कुमार के घर से कपड़े, एल-5/117 के रहने वाले टाटा स्टील के मेंटेनेंस विभाग के कौशल कुमार घर से बरतन, एल-5/118 निवासी अरुण कुमार सिन्हा के घर से कई सामानों की चोरी हो चुकी है. छानबीन के दौरान पुलिस ने केपी शर्मा के घर के पीछे से एयर गन भी बरामद किया था. हालांकि पुलिस ने चोर गिरोह को 12 घंटे में दबोचकर सामान बरामद कर लिया था.
हाल में हुई चोरी की घटनाएं
3 दिसंबर : सोनारी-कदमा लिंक रोड में टाटा स्टील कर्मी विमल के घर से 18 लाख के जेवर की चोरी
6 दिसंबर : मानगो रोड नंबर 13 निवासी सोहराब अहमद के घर से नकद और फोन की चोरी
12 दिसंबर : एमजीएम थानांतर्गत भिलाई पहाड़ी के समीप से कूरियर कंपनी में 75 हजार की चोरी
12 दिसंबर : गोविंदपुर जनता मार्केट के पास संतोष तिवारी के घर से 1.50 लाख की चोरी
12 दिसंबर : गोविंदपुर के प्रज्ञा केंद्र से नकद व सामानों की चोरी
13 दिसंबर : साकची थाना अंतर्गत सहकारिता विभाग के सहायक रजिस्ट्रार के घर से 10 लाख
की चोरी
14 दिसंबर : परसुडीह के दु:खु टोला निवासी व हवलदार के घर में पांच लाख की डकैती
15 दिसंबर : परसुडीह दयाल सिटी के पास नीरज रंजन के घर से जेवरात व नकदी की चोरी
16 दिसंबर : गोविंदपुर निवासी टाटा मोटर्स कर्मचारी रंजन सरकार के घर से 10 लाख की चोरी
16 दिसंबर : एग्रिको में सीएम के पड़ोसी आलोक रंजन के घर से चार लाख के जेवर व नकदी की चोरी.
खिड़की का शटर काट कर घुसे चोर
आलोक सिन्हा ने बताया कि चोरों ने पहले क्वार्टर के पीछे के गेट को काटने का प्रयास किया. उसके बाद बगल वाली खिड़की का शटर काट दिया. वहीं से चोर घर में घुसे. कमरे में अलमारी खोल कर जेवर निकाला. श्री सिन्हा ने बताया कि चोरों ने एक भी आर्टिफिशियल जेवर को नहीं छुआ.
आर्टिफिशियल गहने को देखने के बाद उसे बिस्तर पर ही छोड़ दिया. सोने-चांदी के जेवर चोर ले गये. आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री जब भी घर आयेंगे तो वह व्यक्तिगत रूप से मिलकर घटना की जानकारी देंगे. उन्होंने पुलिस की गश्त पर सवाल उठाया है.D

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें