profilePicture

जमशेदपुर : बारिश रुकी बढ़ी कनकनी, सभी स्कूलों में पांच तक की कक्षा इस साल सस्पेंड

जमशेदपुर: जमशेदपुर व आसपास के इलाकों में बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. पिछले 24 घंटे में 84.8 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गयी है. वर्ष 2008 से अब तक 10 वर्षों में पूरे दिसंबर माह में भी इतनी बारिश नहीं हुई थी. मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार 2010 में दिसंबर में 37.9 मिमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2018 7:47 AM
जमशेदपुर: जमशेदपुर व आसपास के इलाकों में बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. पिछले 24 घंटे में 84.8 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गयी है. वर्ष 2008 से अब तक 10 वर्षों में पूरे दिसंबर माह में भी इतनी बारिश नहीं हुई थी. मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार 2010 में दिसंबर में 37.9 मिमी बारिश हुई थी, जो अब तक का रिकॉर्ड था.
अधिकतम बारिश नौ दिसंबर 2010 को 31.6 मिमी रिकॉर्ड की गयी थी. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से मौसम का मिजाज बदलेगा. सुबह में धुंध होगी. आसमान साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट की उम्मीद है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 दिसंबर से न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
बढ़ती ठंड को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी स्कूलों में पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं 31 दिसंबर तक स्थगित कर दी गयी हैं. छठी से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 10 से दिन के दो बजे तक संचालित की जायेंगी. उपायुक्त अमित कुमार ने कहा : बच्चों की सहूलियत को लेकर यह निर्णय लिया गया है.
सरकारी स्कूलों के लिए जारी आदेश में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने कहा है कि बच्चों को भले ही छुट्टी दी गयी है, लेकिन शिक्षकों को पूर्ववत स्कूल आना होगा. 21 दिसंबर को स्कूल में आअो विद्यालय देखें दिवस का आयोजन बेहतर तरीके से करें. 31 दिसंबर तक के बाद सभी स्कूल पूर्ववत यानी सुबह नौ से लेकर दोपहर तीन बजे तक अगले आदेश तक चलेंगे.

Next Article

Exit mobile version