भारत सेवाश्रम संघ के महाराज पर नाबालिग से रेप के प्रयास का आरोप, हिरासत में िलये गये, पुलिस कर रही पूछताछ

जमशेदपुर : सोनारी भारत सेवाश्रम संघ (बीएसएस) के सुजीत महाराज पर 15 वर्षीया किशोरी ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. आरोप है कि महाराज ने किशोरी को तीन घंटे तक अपने कमरे में रखा. खोजने के क्रम में किशोरी की भाभी जब महाराज के कमरे में गयी, तो उसे बाथरूम में बंद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2018 6:14 AM
जमशेदपुर : सोनारी भारत सेवाश्रम संघ (बीएसएस) के सुजीत महाराज पर 15 वर्षीया किशोरी ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. आरोप है कि महाराज ने किशोरी को तीन घंटे तक अपने कमरे में रखा. खोजने के क्रम में किशोरी की भाभी जब महाराज के कमरे में गयी, तो उसे बाथरूम में बंद कर दिया.
घटना 18 दिसंबर की है. किशोरी ने बुधवार दोपहर को घटना की जानकारी भैया-भाभी को दी. इसके बाद देर रात सोनारी पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. पुलिस ने सुजीत महाराज को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ कर रही है.
सीडब्ल्यूसी की टीम ने की पूछताछ
पुलिस ने घटना की जानकारी सीडब्ल्यूसी की पुष्पा रानी तिर्की को दी. पुष्पा रानी तिर्की अपनी टीम के साथ सोनारी थाना पहुंची. किशोरी और सुजीत महाराज से अलग-अलग पूछताछ की. किशोरी को पुलिस की निगरानी में बाल संरक्षण गृह में रखा गया है.
गुरुवार को उसकी मेडिकल जांच होगी. इसके बाद कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान कराया जायेगा. पुलिस गुरुवार सुबह सेवाश्रम संघ जाकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करेगी. समाचार लिखे जाने तक सोनारी थाना में मामले की जांच डीएसपी अरविंद कुमार और सोनारी थानेदार नरेश प्रसाद सिन्हा कर रहे थे.
10 दिनों तक बीएसएस में रही थी
किशोरी अपने भैया-भाभी के साथ जबलपुर के शास्त्रीनगर में रहती है. भैया अपने दोनों बच्चों का टीएमएच में इलाज कराने के लिए 10 नवंबर को जबलपुर से आये थे.
सोनारी कागलनगर के बीएसएस में एक कमरा किराये पर लेकर परिवार रहा था. 10 दिनों तक वहां रहे. 2300 रुपये भाड़ा दिया. इसके बाद वह सोनारी आदर्शनगर में पिछले एक माह से किराये पर रह रहे हैं.
18 दिसंबर को किशोरी घर से बाहर निकली और वापस घर नहीं लौटी. खोजबीन में किशोरी की भाभी बीएसएस पहुंची. वहां महाराज के कमरे में गयी, तो किशोरी बाथरूम में मिली. किशोरी काफी सहमी हुई थी. पूछने पर किशोरी ने कुछ नहीं बताया. बुधवार को दिन में किशोरी ने घटना की जानकारी दी.
क्या कहा किशोरी ने
किशोरी ने पुलिस को बताया है कि 18 दिसंबर को दिन के दो बजे के लगभग वह आरती लेने घर से बीएसएस गयी. वह कैंपस में बैठी थी. पूर्व परिचित होने की वजह से सुजीत महाराज अपने कमरे में ले गये. वहां नाश्ता मंगवा कर खिलाया. इसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.
तीन घंटे तक कमरे में बंद रखा. विरोध करने या किसी को बताने पर धमकी दी. खोजते हुए उसकी भाभी आयी, तो बाथरूम में बंद कर दिया. यहां से भाभी ने उसे बाहर निकाला.
बाल संरक्षण गृह में रखा गया है किशोरी को, आज होगा मेडिकल
जबलपुर की रहनेवाली है किशोरी, भैया-भाभी के साथ आयी है
सुजीत महाराज ने कहा
पुलिस को पूछताछ में सुजीत महाराज ने बताया कि किशोरी उनके कमरे में स्वयं आयी थी. काफी परेशान थी. वह घर नहीं जा रही थी. उसकी भाभी खोजने आयी तो किशोरी बाथरूम में जाकर छुप गयी.
सुजीत महाराज ने कहा
पुलिस को पूछताछ में सुजीत महाराज ने बताया कि किशोरी उनके कमरे में स्वयं आयी थी. काफी परेशान थी. वह घर नहीं जा रही थी. उसकी भाभी खोजने आयी तो किशोरी बाथरूम में जाकर छुप गयी.
किशोरी के साथ सोनारी भारत सेवाश्रम के महाराज ने कमरे में दुष्कर्म का प्रयास किया. पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है. महाराज को हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है.
– अरविंद कुमार, डीएसपी

Next Article

Exit mobile version