जमशेदपुर : कदमा रामजनमनगर रोड नंबर 6 में रहने वाले तीन वर्षीय शिवम शौर्य की पांचवें तल्ले से फेंककर हत्या करने के आरोपी मामा आशुतोष झा का मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है. बुधवार को पुलिस टीम आरआइटी बाबा आश्रम पहुंची. वहां नाले में दो घंटे तक खोजबीन करने के बाद आशुतोष को फोन मिला.
आशुतोष ने जेल जाने से पहले पुलिस को बताया था कि हत्या करने के बाद उसने फोन को नाले में फेंक दिया था. पुलिस गिरफ्तार आशुतोष को 18 दिसंबर को साथ लेकर मोबाइल खोजने गयी थी, लेकिन मोबाइल नहीं मिला था.
मालूम हो कि आशुतोष ने 12 दिसंबर को दिन में कदमा से अपने भांजा को कुरकुरे खिलाने के बहाने ले गया और वापस नहीं लौटा था. दूसरे दिन शिवम शौर्य का शव पुलिस ने आरआइटी प्लेटिना सिटी के पास झाड़ी से बरामद किया था.
