जमशेदपुर : छात्र ने कपड़े खोल प्राचार्य की टेबल पर रखा कहा…

जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में नामांकन शुल्क की वृद्धि के विरोध में छात्रों के समूह ने गुरुवार को कपड़े खोलकर प्रदर्शन किया. दोपहर के समय छात्र अपना विरोध जताने प्राचार्य कक्ष में पहुंचे. फीस वृद्धि के प्रस्ताव को छात्र विरोधी मानसिकता का प्रतीक करार देते हुए अपने शरीर के कपड़े खोलकर प्राचार्य डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2018 6:09 AM
जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में नामांकन शुल्क की वृद्धि के विरोध में छात्रों के समूह ने गुरुवार को कपड़े खोलकर प्रदर्शन किया. दोपहर के समय छात्र अपना विरोध जताने प्राचार्य कक्ष में पहुंचे. फीस वृद्धि के प्रस्ताव को छात्र विरोधी मानसिकता का प्रतीक करार देते हुए अपने शरीर के कपड़े खोलकर प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार के समक्ष रख दिया.
कहा गया कि कॉलेज में फीस वृद्धि कर गरीब छात्र-छात्राओं को दाखिला लेने से वंचित करने की साजिश रची गयी है. कोल्हान प्रमंडल के गरीब परिवारों से आने वाले छात्र इतनी फीस देकर एलएलबी में दाखिला नहीं ले सकेंगे.
वर्तमान शुल्क में 500 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव
एकेडमिक काउंसिल में लॉ कॉलेज की वर्तमान फीस में 500 फीसदी की वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया है. छात्रों का कहना है कि कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं के विकास के नाम पर धनउगाही करने की मंशा अन्याय है. कहा गया कि लॉ कॉलेज सरकारी विधि महाविद्यालय है. इसमें संसाधनों के विकास के लिए राज्य सरकार के उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग से आवंटन की मांग करना चाहिए.
अगर कॉलेज चाहे तो सीएसआर के तहत जमशेदपुर के विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकता है. कॉलेज इन विकल्पों पर विचार करने की बजाय छात्रों से मोटी रकम वसूलने की तैयारी में है. प्रदर्शन करने वालों में कमल अग्रवाल, लव कुमार, आशीष वर्मा, अनिर्बान घोष, रौनक कुमार, प्रशांत कुमार, सरोज पात्रो, अमर तिवारी, आनंद ओझा, विश्वकर्मा बेहरा, यश जुमानी, अविषेक तिवारी आदि शामिल थे. युवा कांग्रेस व अभाविप ने किया
शुल्क वृद्धि का विरोध
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में नये सत्र में एलएलबी दाखिले से पहले कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से फीस वृद्धि के फैसले का विरोध तेज हो गया है. झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अलग-अलग बयान जारी कर फीस वृद्धि को पूरी तरह गैरवाजिब बताया है. युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव पारितोष सिंह तथा अभाविप के विवि संयोजक अभिषेक कुमार सिंह ने फीस वृद्धि का विरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version