जमशेदपुर : सिटी एसपी ने भाई को कैंसर पीड़ित बच्चों के सामने मारा थप्पड़, कहा – बदतमीजी की थी
जमशेदपुर : नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में हिरासत में लिये गये सोनारी भारत सेवाश्रम संघ के सुजीत महाराज को संघ ने बर्खास्त कर दिया है. पुलिस ने पीड़ित नाबालिग की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी. इससे पहले सोनारी थाने में जम कर हंगामा हुआ. हंगामे के बीच सिटी एसपी प्रभात कुमार […]
जमशेदपुर : नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में हिरासत में लिये गये सोनारी भारत सेवाश्रम संघ के सुजीत महाराज को संघ ने बर्खास्त कर दिया है. पुलिस ने पीड़ित नाबालिग की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी. इससे पहले सोनारी थाने में जम कर हंगामा हुआ.
हंगामे के बीच सिटी एसपी प्रभात कुमार ने नाबालिग के भाई को थाने में ही उनके कैंसर पीड़ित बच्चों के सामने थप्पड़ मार दी. सिटी एसपी का कहना है कि पीड़िता का भाई थाने में हल्ला कर जांच को प्रभावित कर रहा था. मना करने पर पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाये. उसने अभद्र व्यवहार भी किया. इसके बाद उसे थाना प्रभारी के कक्ष से बाहर निकाला गया.
- सीसीटीवी फुटेज में घटना पर सवाल
- सीसीटीवी फुटेज में खुद महाराज के कमरे में जाती दिखी पीड़िता
- बाहर से समोसा खरीद कर लाने कोई फुटेज नहीं मिला
- किशोरी की भाभी शाम को पहुंची और सीधे महाराज के कमरे में गयी
पीड़िता के भाई के आरोप
थाने में अलग-अलग पुलिस अधिकारी किशोरी पर बयान बदलने की दबाव बनाते रहे. सुबह वह पत्नी के साथ थाने पहुंचा, तो पीड़िता ने इसकी जानकारी दी
पुलिस की जांच बुधवार शाम से ही धीमी चल रही है
दिन भर क्या-क्या हुआ
भाई व भाभी थाना पहुंचे, तो पीड़िता ने बताया कि उस पर बयान बदलने व केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है
इसके बाद पीड़िता के भाई ने विरोध किया, हंगामा शुरू कर दिया. सूचना के बाद डीएसपी सोनारी थाना पहुंचे और पीड़िता को सुबह 10.30 बजे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भिजवाया दिन के करीब 12.30 बजे सिटी एसपी सोनारी थाना पहुंचे.
पीड़िता के भाई व आरोपी को थानेदार के कक्ष में एक साथ बैठाया. पीड़िता के भाई ने विरोध किया. हंगामा किया. आरोप है कि बदतमीजी करने के बाद सिटी एसपी ने पीड़िता के भाई को थप्पड़ मार दी.
देर रात तक थाने में होती रही बैठक, सीडब्ल्यूसी की टीम, पुलिस के वरीय अधिकारी व पीड़िता का परिवार था मौजूद