सरायकेला के व्यवसायी के कर्मचारी से सात लाख लूटे
गम्हरिया : सरायकेला व कांड्रा थानों के सीमा क्षेत्र में चररी पहाड़ी के पास शुक्रवार देर शाम अपराधियों ने सरायकेला के पान-मसाला व्यवसायी लालू चौधरी के स्टाफ अजय आचार्या को पिस्तौल सटाकर लगभग सात लाख रुपये लूट लिये. अजय गम्हरिया के उषा मोड़ स्थित कार्यालय से सात लाख रुपये लेकर बाइक से सरायकेला जा रहा […]
गम्हरिया : सरायकेला व कांड्रा थानों के सीमा क्षेत्र में चररी पहाड़ी के पास शुक्रवार देर शाम अपराधियों ने सरायकेला के पान-मसाला व्यवसायी लालू चौधरी के स्टाफ अजय आचार्या को पिस्तौल सटाकर लगभग सात लाख रुपये लूट लिये. अजय गम्हरिया के उषा मोड़ स्थित कार्यालय से सात लाख रुपये लेकर बाइक से सरायकेला जा रहा था.
अपराधियों ने बोलेरो से पीछा कर उसे चररी पहाड़ी के पास उसे गिरा दिया. इसके बाद पिस्तौल सटाकर रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गये. घटना के बाद अजय ने इसकी जानकारी अपने मालिक व पुलिस को दी. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दो दिन पूर्व हुई है 8.50 लाख की चोरी
सोमवार की रात कांड्रा थाना परिसर से महज पांच सौ गज की दूरी पर स्थित मालवीय कॉम्प्लेक्स के चार दुकानों के शटर काट कर चोरों द्वारा नकदी समेत 8.50 लाख रुपये का आभूषण की चोरी कर ली गयी थी, जिसका अभी तक पुलिस को सुराग नहीं मिल पाया है.
दो दिन पूर्व हुई है 8.50 लाख की चोरी
सोमवार की रात कांड्रा थाना परिसर से महज पांच सौ गज की दूरी पर स्थित मालवीय कॉम्प्लेक्स के चार दुकानों के शटर काट कर चोरों द्वारा नकदी समेत 8.50 लाख रुपये का आभूषण की चोरी कर ली गयी थी, जिसका अभी तक पुलिस को सुराग नहीं मिल पाया है.