11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर : प्राइवेट स्कूलों में 10 से 17 जनवरी तक होगी लॉटरी

गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चों का दो चरणों में होगा नामांकन जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए लॉटरी की तिथि तय कर दी गयी है. जिला शिक्षा विभाग ने तय किया है कि स्कूल 10 जनवरी से 17 जनवरी के बीच ही लॉटरी कर सकते हैं. लॉटरी से पूर्व […]

गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चों का दो चरणों में होगा नामांकन
जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए लॉटरी की तिथि तय कर दी गयी है. जिला शिक्षा विभाग ने तय किया है कि स्कूल 10 जनवरी से 17 जनवरी के बीच ही लॉटरी कर सकते हैं.
लॉटरी से पूर्व जिला शिक्षा विभाग को जानकारी देनी होगी. जिला शिक्षा विभाग पर्यवेक्षक भेजेगा. उनकी निगरानी में ही लॉटरी होगी. लॉटरी पारदर्शी तरीके से हो, इसे लेकर सभी स्कूलों में वीडियोग्राफी करवायी जायेगी.
अगर किसी स्कूल में लॉटरी में गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो वीडियोग्राफी से आगे की जांच होगी. जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों को पत्र जारी किया जा रहा है. जिसमें तमाम बिंदुओं का उल्लेख होगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के साथ अब कोई मीटिंग नहीं होगी, लेकिन अगर किसी विषय को लेकर संशय की स्थिति रहेगी तो प्राइवेट स्कूलों को तलब किया जा सकता है.
बीपीएल के लिए 23 फरवरी तक मिलेगा फाॅर्म, लाॅटरी भी संभव. अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून के तहत जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों में गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित 25 फीसदी सीटों पर दो चरण में एडमिशन होगा.
पहले चरण में आरक्षित केटेगरी में एडमिशन के लिए 23 फरवरी तक फॉर्म मिलेगा. प्रथम चरण में एडमिशन की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की गयी है. जिला शिक्षा विभाग के अनुसार दो चरण में एडमिशन होगा. तय सीट से अधिक बच्चों का आवेदन आने पर आरक्षित केटेगरी में भी 8 मार्च को लॉटरी होगी. आरक्षित सीटों पर 31 सितंबर तक ही एडमिशन लिया जा सकता है. इसके बाद आवेदन आने पर प्राइवेट स्कूल एडमिशन को बाध्य नहीं होंगे.
एडमिशन की टाइमलाइन
आरक्षित केटेगरी के लिए पहले चरण में आवेदन की अंतिम तिथि : 23 फरवरी
प्रथम चरण के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 03 मार्च
लॉटरी द्वारा चयन की निर्धारित तिथि : 08 मार्च
एडमिशन के लिए चयनित बच्चे की सूची होगी प्रकाशित : 10 मार्च
एडमिशन लेने वाले बच्चों की सूची होगी प्रकाशित : 10 मार्च से 19 मार्च
खाली सीट को भरने के लिए सूची प्रकाशित : 26 मार्च
प्रथम चरण में नामांकन की अंतिम तिथि : 31 मार्च
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel