पेट्रोल पंपों से बिकेंगे 5 केजी के गैस सिलिंडर
जमशेदपुर: बिना कनेक्शन जमशेदपुर के पेट्रोल पंपों से अब गैस सिलिंडर (पांच किलोवाले) मिलेंगे. इसे ग्राहक नन सब्सिडी रेट पर सुबह छह बजे से लेकर रात 12 बजे तक जमशेदपुर के पेट्रोल पंपों से किसी भी समय प्राप्त कर सकेंगे. यूपीए-2 सरकार ने इस पॉलिसी को लागू किया था.जमशेदपुर के तीन पंप मालिकों ने पेट्रोल […]
जमशेदपुर: बिना कनेक्शन जमशेदपुर के पेट्रोल पंपों से अब गैस सिलिंडर (पांच किलोवाले) मिलेंगे. इसे ग्राहक नन सब्सिडी रेट पर सुबह छह बजे से लेकर रात 12 बजे तक जमशेदपुर के पेट्रोल पंपों से किसी भी समय प्राप्त कर सकेंगे.
यूपीए-2 सरकार ने इस पॉलिसी को लागू किया था.जमशेदपुर के तीन पंप मालिकों ने पेट्रोल पंप से ऐसे सिलिंडर बेचने की इच्छा जतायी है. पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल के स्टॉक की जांच, बिजली आपूर्ति सेवा, आग लगने पर बुझाने के लिए पानी या दमकल की क्या है व्यवस्था आदि बिंदुओं पर गौर करने के बाद संबंधित पेट्रोल पंप मालिक को एजेंसी प्रदान की जायेगी. जमशेदपुर में इसकी कीमत करीब कनेक्शन लेने के दौरान 1650 रुपये होगी. देश के कुछ पेट्रोल पंपों में इस योजना की बेहतर शुरुआत के बाद आइओसी ने इसे सभी पंपों पर शुरू करने की कवायद को तेज कर दी है. इसके बाद रिफिलिंग के लिए प्रति किलो गैस के हिसाब से दाम चुकाने होंगे.
हाथों-हाथ मिलेगा कनेक्शन
पांच किलोवाला सिलिंडर के लिए उपभोक्ता को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा. उसे हाथों-हाथ सिलिंडर मिल जायेगा. कनेक्शन लेने के बाद उपभोक्ता को चूल्हा, गैस पाइप, रेग्यूलेटर अलग से खरीदना होगा.