जमशेदपुर : 2.5% कमीशन मांग रहे पंचायत समिति सदस्य

जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों के साथ प्रमुख की बुधवार को हुई औपचारिक बैठक में कमीशन को लेकर काफी हो-हंगामा हुआ. गाली-गलौज हुई. विवाद प्रमुख रवींद्रनाथ सिंह और पंचायत समिति सदस्यों के बीच पीसी (पर्सनल कमीशन) बंटवारे को लेकर शुरू हुआ. धीरे-धीरे बैठक का माहौल अभद्र हो गया. एक-दूसरे को गालियां दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2018 6:49 AM
जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों के साथ प्रमुख की बुधवार को हुई औपचारिक बैठक में कमीशन को लेकर काफी हो-हंगामा हुआ. गाली-गलौज हुई. विवाद प्रमुख रवींद्रनाथ सिंह और पंचायत समिति सदस्यों के बीच पीसी (पर्सनल कमीशन) बंटवारे को लेकर शुरू हुआ. धीरे-धीरे बैठक का माहौल अभद्र हो गया.
एक-दूसरे को गालियां दी जाने लगी. बैठक में प्रमुख, उपप्रमुख समेत करीब 30 पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे. प्रखंड प्रमुख के अनुसार, पंचायत समिति सदस्य अपनी-अपनी पंचायत में हर योजना में 2.5 प्रतिशत कमीशन तय करना चाहते हैं. इसके लिए वे दबाव बना रहे हैं. सदस्यों का कहना है कि प्रखंड प्रमुख अंचल के पदाधिकारी व कर्मचारी के साथ मिल कर गड़बड़ी कर रहे हैं. सदस्यों ने कहा कि जरूरत पड़ी तो अविश्वास प्रस्ताव लाकर प्रमुख को पद से हटाया जायेगा.
जांच नहीं करने का आरोप र: पंचायत समिति सदस्यों ने आरोप लगाया कि बैठक में कई प्रोसेडिंग लिये जाते हैं.
लेकिन इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती. प्रमुख को विभिन्न पंचायतों में हो रही गड़बड़ी की जानकारी दी जाती है. लेकिन वह न तो स्थल जांच करते हैं और न ही कोई कार्रवाई करते हैं. तीन साल से यह सिलसिला चला आ रहा है. अब प्रमुख की मनमानी नहीं चलने देंगे. बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्य विश्वजीत भगत, राजू बेसरा, बबीता करुआ, महेंद्र अलडा, द्रौपदी मुंडा समेत अन्य ने कई बिंदुओं पर प्रमुख रवींद्रनाथ सिंह से सवाल किये. प्रमुख उनके सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे थे.
पंचायत समिति अधिकार मंच का गठन
प्रखंड प्रमुख रवींद्रनाथ सिंह से नाराज चल रहे पंचायत समिति सदस्यों ने पंचायत समिति अधिकार मंच का गठन किया है. सदस्यों का कहना है कि वे अपनी लड़ाई को पंचायत समिति अधिकार मंच के बैनर पर लड़ेंगे.
पंचायत समिति सदस्यों ने बुलायी थी बैठक हंगामा, गाली- गलौज
अविश्वास प्रस्ताव लाकर प्रमुख को पद से हटाने का दिया अल्टीमेटम
पंचायत समिति सदस्य योजनाओं पर 2.5 प्रतिशत पर्सनल कमीशन दिलाने का दबाव डाल रहे हैं. इसको लेकर कुछ सदस्यों ने गाली-गलौज की. मारपीट पर उतर आये हैं. हम दबाव में नहीं आने वाले. बैठक में जो भी प्रोसिडिंग लिये जाते हैं, उस पर कार्रवाई होती है.
-रवींद्रनाथ सिंह, प्रमुख
गाली-गलौज का आरोप गलत है. अगर प्रखंड प्रमुख के साथ ऐसा हुआ है, तो वह मामला दर्ज करने के लिए स्वतंत्र हैं. प्रमुख ने हमारी मांगों को उचित मंच पर रखने का काम नहीं किया. कमीशन की बात भी गलत है.
– महेंद्र अलडा, पंचायत सदस्य

Next Article

Exit mobile version