जमशेदपुर : रांची से आयी दवाएं चार माह में हो जायेंगी बेकार

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में दवाओं की कमी दूर करने के लिए झारखंड कॉरपोरेशन, रांची से दवाएं मंगायी गयी है. पर रांची से भेजी गयी दवाएं चार से पांच माह में ही एक्सपायर हो जायेंगी. निर्धारित समय में इन दवाओं का उपयोग करना चुनौती बन गयी है. अगर एक्सपायरी डेट के अंदर सभी दवाओं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2018 6:53 AM
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में दवाओं की कमी दूर करने के लिए झारखंड कॉरपोरेशन, रांची से दवाएं मंगायी गयी है. पर रांची से भेजी गयी दवाएं चार से पांच माह में ही एक्सपायर हो जायेंगी. निर्धारित समय में इन दवाओं का उपयोग करना चुनौती बन गयी है. अगर एक्सपायरी डेट के अंदर सभी दवाओं की खपत नहीं होती है, तो लाखों का नुकसान होगा. गाइड लाइन के अनुसार दवाओं की खरीद में यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि इसकी एक्सपायरी डेट न्यूनतम 18 माह की हो.
निर्धारित अवधि में खपत होना बनी चुनौती
एमजीएम अस्पताल में अधिकतर गरीब मरीज इलाज कराने आते हैं. इन्हें दवाएं मुफ्त में दी जाती हैं. चार से पांच माह में दवाओं के एक्सपायर हो जाने के बाद फिर से अस्पताल में इसकी किल्लत हो जायेगी. गरीब मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कर्मचारियों के अनुसार पहले खरीदी गयी दवा को खत्म करने के उद्देश्य से ही झारखंड कॉरपोरेशन द्वारा सभी जगहों पर इतने कम समय में एक्सपायर होनेवाली दवाएं भेजी जा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version