एक व्यक्ति के नाम पर एक से ज्यादा राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की जांच शुरू
जमशेदपुर : आधार लिंक वाले एक व्यक्ति के नाम पर एक से अधिक राशन कार्ड बनाने के मामले में गुरुवार को जांच शुरू हो गयी. मनीफीट व टेल्को इलाके में ऐसे मामले से जुड़े जन वितरण प्रणाली के एक दुकान में हई जांच में पाया गया है कि ऐसे आधार लिंक वाले संदिग्ध अधिकांश राशन […]
जमशेदपुर : आधार लिंक वाले एक व्यक्ति के नाम पर एक से अधिक राशन कार्ड बनाने के मामले में गुरुवार को जांच शुरू हो गयी. मनीफीट व टेल्को इलाके में ऐसे मामले से जुड़े जन वितरण प्रणाली के एक दुकान में हई जांच में पाया गया है कि ऐसे आधार लिंक वाले संदिग्ध अधिकांश राशन कार्ड से नवंबर माह के खाद्यान्न का उठाव यूआइडी ऑप्शन से किया गया है.
जमशेदपुर अनुभाजन शहरी राशनिंग क्षेत्र में फर्जी राशन कार्ड की जांच के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार ने तीन एमओ को दायित्व सौंपा है. मानगो, टेल्को, मनीफीट, खड़ंगाझाड़ के लिए एमओ आरपी राही को, कदमा-सोनारी क्षेत्र के लिए एमओ जेपी श्रीवास्तव को, सिदगोड़ा, एग्रिको, बारीडीह व जुगसलाई के लिए एमओ एके ठाकुर को जिम्मेदारी दी गयी है. राशन कार्ड पर कार्डधारी का पूरा पता नहीं दर्ज होने से उनकी तलाश टेढ़ी खीर हो सकती है. कार्ड पर वार्ड संख्या ही दर्ज है.
हर क्षेत्र में उनके संबंधित वार्ड में कार्डधारी का घर पहुंचकर जांच में समय लगने की बात कही जा रही है. जिले में एक व्यक्ति के नाम पर एक से ज्यादा राशन कार्ड के 952 मामले है. इसकी जांच अौर कार्रवाई करने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव ने आदेश दिया है. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने 27 दिसंबर के अंक में इस गड़बड़ी का खुलासा किया था.