जमशेदपुर : जुबली पार्क स्थित चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों के बगैर वयस्क लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. वयस्क पार्क में तभी प्रवेश कर सकेगा जब उसके साथ बच्चा हो. लगभग तीन महीना पहले 40 लाख रुपये की लागत से पार्क का जीर्णोद्धार हुआ.
इस बीच वयस्क लोगों के उपयोग के कारण कई खेल सामग्रियां क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. लिहाजा वयस्क लोगों के अकेले प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का कड़ा फैसला लिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर एक की जगह तीन गार्ड को पार्क में तैनात किया गया है.
एक गेट पर तथा दो की ड्यूटी पार्क में लगायी गयी है. वयस्कों के खेल उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया गया है. कहा गया है कि प्रतिबंध नहीं मानने वाले लोगों के बारे में मोबाइल पुलिस को तत्काल शिकायत की जायेगी.