जमशेदपुर : पिकनिक गये फोटोग्राफर के घर में लाखों की चोरी

जमशेदपुर : जोजोबेड़ा चौक पर स्थित रितिका स्टूडियो के मालिक फोटोग्राफर रंजीत कुमार सिंह के घर से नकद 25 हजार रुपये समेत 1.76 लाख के दो कैमरे, बैट्री, मेमोरी कार्ड आदि की चोरी हो गयी है. घटना 24 दिसंबर दिन की है. रंजीत कुमार सिंह ने पड़ोस के दो युवकों पर संदेह जताते हुए परसुडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2018 5:08 AM
जमशेदपुर : जोजोबेड़ा चौक पर स्थित रितिका स्टूडियो के मालिक फोटोग्राफर रंजीत कुमार सिंह के घर से नकद 25 हजार रुपये समेत 1.76 लाख के दो कैमरे, बैट्री, मेमोरी कार्ड आदि की चोरी हो गयी है.
घटना 24 दिसंबर दिन की है. रंजीत कुमार सिंह ने पड़ोस के दो युवकों पर संदेह जताते हुए परसुडीह थाना में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के अनुसार 24 दिसंबर को फोटोग्राफर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित पिकनिक में रंजीत कुमार सिंह साथियों के साथ पहाड़बांधा गये थे.
सुबह पिकनिक जाते समय एक युवक ने उनसे पूछा था कि कहां जा रहे है, कब आयेंगे? युवक ने उनके बारे में कुछ जानकारी ली थी. तब उन्होंने युवक की बातों को नजर अंदाज किया और साथियों के साथ पिकनिक पर चले गये. घर पर उनकी मां अकेली थी, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
उनका भाई सरजामदा चौक पर स्टूडियो चला गया था. शाम साढ़े सात बजे वह लौटे और अपने कमरे में सो गये. दूसरे दिन सुबह युवक दोबारा उनके घर आया और कैमरे की मांग की. उन्होंने युवक को नाश्ता करने के बाद कैमरा देने का बात कही. नाश्ता करने के बाद वह कमरे में गये तो कैमरे का बैग गायब मिला. इसके बाद उन्होंने सूचना पुलिस को दी.
टाटा मोटर्सकर्मी के घर ताला तोड़कर दो लाख की चोरी
जमशेदपुर. टेल्को कॉलोनी एच4/62 में रहने वाले राजेश मिश्रा के घर का ताला तोड़कर नकद तीस हजार रुपये समेत दो लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली गयी. राजेश मिश्रा टाटा मोटर्सकर्मी है.
इस संबंध में टेल्को थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना 26 दिसंबर को दिन के दो बजे से लेकर रात दस बजे के बीच की है. पुलिस के मुताबिक राजेश कुमार घटना के दिन बी शिफ्ट ड्यूटी पर गये थे. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया.

Next Article

Exit mobile version