Advertisement
महिला ने एसएसपी कार्यालय मचाया हंगामा
जमशेदपुर : सीतारामडेरा के छायानगर टेकर स्टैंड के समीप रहने वाली पूजा कुमारी ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय कैंपस में 20 मिनट तक हंगामा मचाया. एसपी सिटी से मिलने आयी पूजा कुमारी चिल्लाते हुए बाहर निकली और कैंपस गेट के बाहर जमीन पर लेटकर आम लोगों के सामने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगी. […]
जमशेदपुर : सीतारामडेरा के छायानगर टेकर स्टैंड के समीप रहने वाली पूजा कुमारी ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय कैंपस में 20 मिनट तक हंगामा मचाया. एसपी सिटी से मिलने आयी पूजा कुमारी चिल्लाते हुए बाहर निकली और कैंपस गेट के बाहर जमीन पर लेटकर आम लोगों के सामने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगी.
इसके बाद परिसर में आकर पूजा कुमार ने बताया कि एसपी सिटी के पक्षपात करने के कारण उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है. पुलिस के भेदभाव के कारण ही उसे मेंटेनेंस नहीं मिल रहा है और वह दर-दर भटक रही है.
वह छायानगर में आकर रहने लगी तो वहां भी कुछ लोगों ने आकर घटना को अंजाम दिया. अब वह न्याय के लिए कहां जाये? पूजा कुमारी ने बताया कि उसके घर में घुस कर सुबोध मिश्रा और मंगल मिश्रा ने छेड़खानी की. विरोध करने पर मारपीट कर घर में तोड़फोड़ की और घर से रुपये व जेवर की चोरी कर ली. इसकी जानकारी एसपी सिटी प्रभात कुमार को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पूजा कुमारी ने महिला थाना में पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इस मामले में भी एसपी सिटी ने ससुराल वालों को लाभ पहुंचाया. एसपी सिटी से न्याय नहीं मिलने की बात कहकर नाराज पूजा कुमारी हंगामा मचा रही थी. इसके बाद महिला पुलिसकर्मी द्वारा पूजा कुमारी को गेट के पास से हटाया गया और फिर सीसीआर की गाड़ी से उसे बिष्टुपुर थाना ले जाया गया.
बिष्टुपुर पुलिस मामले की जानकारी लेने के बाद पूजा काे सीतारामडेरा थाना ले गयी, जहां पूजा ने पुलिस को सुबोध मिश्रा और मंगल मिश्रा के खिलाफ लिखित शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement