रंजीत और प्रदीप ने साथियों के संग आशीष को मारी थी गोली
जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के आरवीएस स्कूल के पास आनंद विहार कॉलोनी के आशीष श्रीवास्तव उर्फ भुरी को गोलमुरी व मानगो के अपराधियों ने मिलकर गोली मारी थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने रंजीत व प्रदीप की पहचान की है. दोनों की तलाश में छापेमारी जारी है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद […]
जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के आरवीएस स्कूल के पास आनंद विहार कॉलोनी के आशीष श्रीवास्तव उर्फ भुरी को गोलमुरी व मानगो के अपराधियों ने मिलकर गोली मारी थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने रंजीत व प्रदीप की पहचान की है. दोनों की तलाश में छापेमारी जारी है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद फायरिंग के कारणों का पता चल पायेगा.
वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये सैंकी, अविनाश, विक्की, पिंटू को पुलिस ने छोड़ दिया है. पुलिस को छानबीन में चारों के पास से घटना का कोई सुराग नहीं मिला. वहीं, मानगो, उलीडीह और आजादनगर थाना क्षेत्र के अपराधियों को पुलिस हिरासत में रखकर पूछताछ कर रही है. गुरुवार को जानकारी देते हुए एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि पुलिस टीम अलग-अलग बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है. शुरुआत में अमरनाथ सिंह, घनश्याम और गुड्डू पांडेय का नाम बताया गया था.
इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में पुलिस टीम शहर से बाहर भी गयी है. तकनीकी सेल की भी जांच में मदद ली जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ घायल आशीष श्रीवास्तव की स्थिति में कुछ सुधार आया है. आशीष से डीएसपी विजय महतो ने कुछ बिंदुओं पर जाकर छानबीन की. मालूम हो कि 25 दिसंबर की शाम को तड़ीपार आशीष श्रीवास्तव के डिमना लेक से लौटते वक्त स्कूटी पर सवार युवकों ने आरवीएस स्कूल के सामने गोली मार दी थी.
जमीन पर गिरने के बाद आशीष भागने लगा. अपराधी ने पीछा करते हुए उसपर गोली चलायी. घटना के बाद आशीष को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में आशीष के पिता बृजमोहन लाल सिन्हा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया था.
अमरनाथ और घनश्याम का पुलिस ने टावर लोकेशन लिया
आशीष श्रीवास्तव पर फायरिंग मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को अमरनाथ और घनश्याम का मोबाइल नंबर हाथ लगा है. पुलिस ने दोनों के टावर लोकेशन का पता लगाया. दोनों शहर से बाहर हैं. पुलिस यह भी मानकर जांच कर रही है कि दोनों के इशारे पर घटना को अंजाम दिया जा सकता है.एसपी पर पक्षपात करने का लगाया आरोप, एसएसपी ऑफिस में हंगामा पर आराेपियों के खिलाफ केस दर्ज