बारीडीह : हरिनारायण गये चुनाव में, पत्नी बच्चों के साथ गयी मायके, हो गयी चोरी
बारीडीह केटू/218 एनटीटीएफ निवासी सह टाटा रायसन के कर्मचारी हरिनारायण दुबे की पत्नी शुक्रवार शाम चार बजे बच्चों के लेकर मानगो स्थिति मायके चली गयी. शाम सात बजे हरिनारायण भी टीएसपीडीएल के चुनाव के लिए घर में ताला बंद कर चले गये. मायका से पत्नी रात सवा आठ बजे लौटी तो देखा कि मेन गेट […]
बारीडीह केटू/218 एनटीटीएफ निवासी सह टाटा रायसन के कर्मचारी हरिनारायण दुबे की पत्नी शुक्रवार शाम चार बजे बच्चों के लेकर मानगो स्थिति मायके चली गयी. शाम सात बजे हरिनारायण भी टीएसपीडीएल के चुनाव के लिए घर में ताला बंद कर चले गये. मायका से पत्नी रात सवा आठ बजे लौटी तो देखा कि मेन गेट के दरवाजा की कुंडी टूटी है और कमरे में सामान बिखरा है. जांच में पाया कि चोर अलमारी में रखे नकद 75 हजार रुपये समेत अंगूठी, चेन, कान की बाली आदि आभूषण ले उड़े हैं. चोरी गये सामान की कीमत दो लाख आंकी गयी है.