profilePicture

हिरासत से भागे युवक को खदेड़कर पकड़ा

जमशेदपुर/आदित्यपुर: सोनारी थाना पुलिस की हिरासत से भागे युवक को खदेड़कर आदित्यपुर में पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार सोनारी के (मूल रूप से राजनगर निवासी) दशरथ प्रधान को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. उसके अन्य दोस्तों को पकड़ने के लिए पुलिस उसे साथ लेकर निकली थी. जब सभी बिष्टुपुर पहुंचे तो दशरथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2014 10:49 AM

जमशेदपुर/आदित्यपुर: सोनारी थाना पुलिस की हिरासत से भागे युवक को खदेड़कर आदित्यपुर में पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार सोनारी के (मूल रूप से राजनगर निवासी) दशरथ प्रधान को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. उसके अन्य दोस्तों को पकड़ने के लिए पुलिस उसे साथ लेकर निकली थी. जब सभी बिष्टुपुर पहुंचे तो दशरथ पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. इसके बाद वह अपने कपड़े उतार खरकई नदी में कूद गया और तैर कर आदित्यपुर आ गया, जहां उसे स्थानीय पुलिस के सहयोग से पुन: गिरफ्तार कर लिया गया.

दशरथ ने बाइक देने के नाम पर दिलायी थी राशि: सोनारी थाना प्रभारी अनिमेश गुप्ता ने बताया कि दशरथ प्रधान अपने दोस्त विष्णु प्रधान को लेकर कुम्हारपाड़ा (सोनारी) निवासी दोसा विक्रेता मनोज के पास 19 जून को गया था. विष्णु ने उससे कहा कि उसकी मां बीमार है इसलिए अपनी पैशन प्रो मोटरसाइकिल बेचना चाहता है. जिसे वह हाता से लाकर देगा, जो वहां बंधक है. मोटरसाइकिल की कीमत 40 हजार रुपये तय हुई. इसके बाद उसने मनोज को हाता गाड़ी दिलाने के लिए ले गया, जहां अग्रिम 15 हजार रुपये व एक सोने की चेन ले लिया और वहां से फरार हो गया. उसके बाद मनोज दशरथ का प्लेजर गाड़ी (जेएच05वी-5057) ला कर दिया. उस गाड़ी का नंबर भी गलत था. शनिवार को मनोज दशरथ के घर गया और दोस्त से रुपये दिलाने की बात कही.

जिस पर दशरथ ने रुपये नहीं दिलाने की बात कही. इसकी शिकायत उसने सोनारी पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस उसके घर से उसे हिरासत में ले लिया और एक बाइक जब्त कर किया. पुलिस उसके दोस्त की तलाश कर रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में दशरथ प्रधान और विष्णु प्रधान पर केस दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version