जमशेदपुर : रिम्स तक घूम आया आयुष्मान का लाभुक नहीं मिला इलाज

जमशेदपुर : सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक अस्पतालों का चक्कर लगा रहे है लेकिन उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा. पोटका के राजाबासा निवासी लाभुक परिवार बच्चे के इलाज के लिए सदर अस्पताल से लेकर रिम्स तक का चक्कर लगा लिया, लेकिन इलाज नहीं हो सका. पोटका निवासी गरीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2019 8:24 AM
जमशेदपुर :
सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक अस्पतालों का चक्कर लगा रहे है लेकिन उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा. पोटका के राजाबासा निवासी लाभुक परिवार बच्चे के इलाज के लिए सदर अस्पताल से लेकर रिम्स तक का चक्कर लगा लिया, लेकिन इलाज नहीं हो सका.
पोटका निवासी गरीब दास के अनुसार तीन माह के बच्चे की रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में छोटा व गोल उभार है. डॉक्टर ने जांच करा बताया था कि रीढ़ की हड्डी का सही विकास नहीं होने से ऐसा हुआ है. खेती कर परिवार चलाने वाले गरीब दास एवं उनकी पत्नी रूपा देवी बच्चे को दिखाने सदर अस्पताल पहुंचे.
यहां डॉक्टरों ने इलाज के नाम पर टाल-मटोल किया. परिजनों ने इसकी जानकारी विधायक मेनका सरदार को दी. विधायक की पहल पर सिविल सर्जन की अनुशंसा से बच्चे को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. रिम्स में इमरजेंसी के डॉक्टरों ने इलाज नहीं होने की बात कहते हुए उसे लौटा दिया. योजना को-अॉर्डिनेटर प्रकाश के हस्तक्षेप करने पर बच्चे को रांची स्थित बुलपान अस्पताल में भर्ती लिया गया, लेकिन आयुष्मान भारत योजना से इलाज करने से इनकार कर दिया. थक कर परिवार बिना इलाज कराये बच्चे को लेकर घर लौट आया है.
कीताडीह रोड में नाली निर्माण में गड़बड़ी
जमशेदपुर. स्टेशन-कीताडीह रोड में नाली निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक से बस्ती विकास समिति कीताडीह के सचिव बदलेव कुमार ने गुरुवार को की है. शिकायत में बताया गया है कि नाली का निर्माण मानक के अनुसार नहीं किया जा रहा. वहीं टाटानगर वेस्ट के आइओडब्ल्यू आरके सिंह ने कहा कि कीताडीह जाने वाले रास्ते में टूटी नाली की मरम्मत करायी जा रही है. घटिया निर्माण की जानकारी नहीं है, लेकिन इसकी जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version