जमशेदपुर : सुंदरहातु में प्रस्तावित फ्लाइओवर के नक्शा में श्मशान घाट, पूजा स्थल जाहेरथान समेत बस्ती के पूर्वी क्षेत्र के कई घरों के आने के बाद ग्रामीण इसके विरोध में उतर आये है. गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक में सर्वे का विरोध करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में ग्रामीणों ने कहा गया सरकार पूंजीपतियों के घर बचाने लिए नक्शा में बदलाव कर रही है. पहले बनाये गये नक्शे में आदिवासियों का धार्मिक स्थल जाहेरथान और श्मशान घाट नहीं आ रहे थे, लेकिन उसकी जद में कुछ बड़े घर आ रहे थे. उन्हें बचाने के लिए नक्शा में बदलाव किया जा रहा है जिसका विरोध किया जायेगा.
बैठक में पूनम देवी, रेखा कुमारी, विजय कुमार, उषा देवी, सूरज कुमार, सागर कुमार, हरेराम सिंह, मनोज कुमार रजक, चंदा देवी, बाबूलाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
