जमशेदपुर : ऑनलाइन लॉटरी से मिलेगी शराब दुकान, डेढ़ साल बाद पुरानी व्यवस्था लागू करेगा प्रशासन

जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला उत्पाद परामर्शदातृ समिति की बैठक में जिले में चल रही 75 शराब दुकानों की संख्या को बढ़ाकर 143 करने का निर्णय लिया गया. बैठक में फरवरी-मार्च (चालू वित्तीय वर्ष के अंश) अौर नये वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए शराब दुकानों की निजी बंदोबस्ती अॉनलाइन लॉटरी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2019 8:34 AM
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला उत्पाद परामर्शदातृ समिति की बैठक में जिले में चल रही 75 शराब दुकानों की संख्या को बढ़ाकर 143 करने का निर्णय लिया गया. बैठक में फरवरी-मार्च (चालू वित्तीय वर्ष के अंश) अौर नये वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए शराब दुकानों की निजी बंदोबस्ती अॉनलाइन लॉटरी से करने का निर्णय भी लिया गया है.
राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक अगस्त 2017 से राज्य समेत पूर्वी सिंहभूम जिले में झारखंड स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) द्वारा 75 शराब दुकानों का संचालन किया जा रहा था, जिसमें देसी की पांच, विदेशी की 19 अौर कंपोजिट शराब की 51 दुकानें संचालित थी.
सरकार द्वारा पुन: पुरानी व्यवस्था लागू करते हुए शराब दुकानों को निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया गया है. इसकी बंदोबस्ती के लिए अॉनलाइन लॉटरी की जायेगी. लाॅटरी के लिए उत्पाद विभाग एजेंसी तय करेगा.
सरकार के निर्देशानुसार चालू वित्तीय वर्ष के अंश अौर नये वित्तीय वर्ष के लिए शराब दुकानों की निजी बंदोबस्ती करने पर जिला उत्पाद परामर्शदातृ समिति की बैठक में निर्णय लिया गया. अब जिले में दुकानों की संख्या बढ़ा कर 143 करने( देसी 46, विदेशी 78, कंपोजिट 19) की अनुशंसा उत्पाद विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया.
बैठक में उपायुक्त ने उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए दुकानों के लिए वैसे स्थान का चयन करने का निर्देश दिया जहां कोई विवाद नहीं हो. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को उतनी ही दुकानों का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजने का आदेश दिया, जितनी की आसानी से बंदोबस्ती हो सके.
बैठक में एसएसपी अनूप बिरथरे, सहायक उत्पाद अायुक्त मनोज कुमार, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version