11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : कैट का रिजल्ट चार दिन पहले ही लीक!

जमशेदपुर : इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट (आइआइएम) समेत देश के करीब 150 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए होनेवाली कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) का रिजल्ट घोषणा से चार दिन पहले ही कथित तौर पर लीक होने का दावा किया जा रहा है. कैट का रिजल्ट पांच जनवरी को आना है. लेकिन एक जनवरी को ही […]

जमशेदपुर : इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट (आइआइएम) समेत देश के करीब 150 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए होनेवाली कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) का रिजल्ट घोषणा से चार दिन पहले ही कथित तौर पर लीक होने का दावा किया जा रहा है. कैट का रिजल्ट पांच जनवरी को आना है.
लेकिन एक जनवरी को ही करीब दो घंटे के लिए परीक्षा का आयोजन करनेवाली समिति की अधिकृत वेबसाइट पर रिजल्ट देखा गया.
रिजल्ट लीक होने की बात फैलते ही कई परीक्षार्थियों ने अपना स्कोर विभिन्न ऑनलाइन फोरम पर शेयर भी कर दिया. जानकारी मिलने के बाद कैट के अधिकारियों ने आनन-फानन में लिंक को ब्लॉक कर दिया. लेकिन तब तक हजारों परीक्षार्थियों ने स्कोर का स्क्रीन शॉट ले लिया. हालांकि आइआइएम कोलकाता ने रिजल्ट लीक होने की बात से इनकार किया है.
परीक्षार्थियों ने कैसे निकाला रिजल्ट
आइआइएम की ओर से रिजल्ट अपलोड करने का काम काफी पहले ही शुरू हो गया था. परीक्षा आयोजन समिति द्वारा आंसर की भी जारी की गयी थी. आंसर-की देखने के लिए परीक्षार्थियों ने अधिकृत वेबसाइट www.iimcat.ac.in पर सर्च किया.
यूजरनेम और पासवर्ड डालकर क्लिक करने पर व्यू सोर्स का विकल्प आया. इस पर क्लिक करते ही एक कोडेड रिजल्ट दिखायी देने लगा, जिसमें अभ्यर्थियों का पर्सेंटाइल भी था. ऐसे में काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना रिजल्ट घोषित होने से पहले ही देख लिया.
कैसे हो सकती है गड़बड़ी
संभावना जतायी जा रही है कि कैट 2018 का रिजल्ट पेज के सोर्स कोड से लीक हुआ. कुछ लोगों ने वेबसाइट के सोर्स कोड में सेंध लगाकर रिजल्ट ‘लीक’ कर दिया.
लीक रिजल्ट के बाद शहर के किस परीक्षार्थी को मिला कितना परसेंटाइल
1. अन्वेशा- 99.8 परसेंटाइल
2. पलक कुमार- 98.98 परसेंटाइल
3. तबिथा- 99 परसेंटाइल
4. पवन कुमार- 99.7 परसेंटाइल
पहली जनवरी को दो घंटे तक रही वेबसाइट में गड़बड़ी
कई परीक्षार्थियों ने निकाला अपना परसेंटाइल
आज जारी होगा रिजल्ट
आइआइएम, कोलकाता को इस बार कैट की परीक्षा लेने का जिम्मा दिया गया था. आइआइएम कलकत्ता की अोर से अधिकृत रूप से बताया गया है कि पांच जनवरी की दोपहर एक बजे रिजल्ट जारी होगा. परीक्षार्थी www.iimcat.ac.in पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार कैट की परीक्षा में जो भी स्कोर कार्ड मिलेगा, वह 31 दिसंबर तक वैलिड रहेगा.
यानी इस स्कोर कार्ड के आधार पर देश के किसी भी आइआइएम या फिर अन्य दूसरे मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में 31 दिसंबर 2019 तक ही एडमिशन लिया जा सकता है. 25 नवंबर को आइआइएम में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा ली गयी थी. इसमें देश के करीब दो लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
2015 अौर 2016 में रिजल्ट तो
2003 में लीक हुआ था पेपर
2015 अौर 2016 में भी रिजल्ट लीक होने की बात सामने आयी थी
2003 में कैट का पूरा पेपर लीक हो गया था. इसके बाद परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें