आदित्यपुर : 34 हजार ले गये लुटेरे लूटी गयी बंदूक के साथ दो जिंदा बम बरामद

आदित्यपुर : एचडीएफसी बैंक की आदित्यपुर शाखा में शुक्रवार को हुई लूट के मामले में शनिवार को खुलासा हुआ कि लुटेरे गार्ड की बंदूक के साथ 34 हजार रुपये भी ले गये थे. पुलिस ने सुबह के समय बैंक से करीब एक किलोमीटर दूर औद्योगिक क्षेत्र स्थित जुस्को विद्युत उपकेंद्र के पास सड़क किनारे खड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2019 9:40 AM
आदित्यपुर : एचडीएफसी बैंक की आदित्यपुर शाखा में शुक्रवार को हुई लूट के मामले में शनिवार को खुलासा हुआ कि लुटेरे गार्ड की बंदूक के साथ 34 हजार रुपये भी ले गये थे. पुलिस ने सुबह के समय बैंक से करीब एक किलोमीटर दूर औद्योगिक क्षेत्र स्थित जुस्को विद्युत उपकेंद्र के पास सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक के पीछे बैंक गार्ड से लूटी गयी बंदूक व दो जिंदा सुतली बम बरामद किये. लुटेरे इन बमों को साथ लेकर आये थे.
बैंक से निकलकर भागने के क्रम में बंदूक फेंकते व मिट्टी के ढेर पर बमों को रखते स्कूटी सवार दो लुटेरों की तस्वीर पास की एक कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.
बंदूक व बम मिलने की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस व एसडीपीओ घटनास्थल पहुंचे. बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. विस्फोटक का पता लगाने वाली मशीन व खोजी कुत्ते से लैस होकर दस्ता पहुंचा.
बंदूक से निकाले गये अंगुलियों के निशान : बरामद बंदूक की जांच करने जमशेदपुर से फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ पहुंचे. इसके बाद बंदूक से अंगुलियों के निशान लेकर उन्हें सुरक्षित रखा गया. इसका उपयोग पुलिस अनुसंधान में प्रमाण के तौर पर किया जायेगा.
मैनेजर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज : एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मैनेजर संतोष कुमार के बयान पर आदित्यपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है
बैंक के कैश काउंटर में रखे रुपयों का हिसाब मिलने के बाद पता चला कि अपराधी अपने साथ 34 हजार रुपये ले गये. उस समय कैश काउंटर में छह लाख रुपये थे. घटना के समय चार बदमाश बैंक के अंदर थे और दो बाहर थे.
बैंक में सामान्य रूप से हुए काम : शनिवार को एचडीएफसी बैंक में स्थिति सामान्य रही. पूरे कार्य पूर्व की तरह निष्पादित किये गये. घटना के संबंध में बैंक मैनेजर संतोष कुमार ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
फेज दो में दिनभर गहमा-गहमी रही : औद्योगिक क्षेत्र फेज दो स्थित जुस्को पावर सब स्टेशन के पास से बंदूक व बम मिलने की घटना के बाद दिन भर क्षेत्र में गहमा-गहमी बनी रही. कुछ देर के लिए उक्त मार्ग से लोगों का आना-जाना भी बंद करा दिया गया था.
सभी लोग लगायें सीसीटीवी कैमरे : एसडीपीओ श्री कुमार ने शहर के सभी लोगों से अपने घरों, दुकानों व फैक्ट्रियों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की. उन्होंने कहा सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों का पता लगाने में काफी मदद मिलती है.
बम को बेल्डीह मैदान में किया नष्ट
जिस जगह बंदूक के साथ बम मिले, वहां सीआरपीएफ 60 बटालियन 60 चक्रधरपुर व 193 बटालियन मुसाबनी के बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड की टीम अपनी पूरी तैयारी के साथ पहुंची. स्थल व बम की जांच सावधानीपूर्वक बारीकी से करने के बाद स्क्वायड के जवान बम को लेकर बेल्डीह मैदान पहुंचे. यहां दोनों बमों को दूसरे बम से उड़ाने की तकनीक से नष्ट किया गया. स्क्वायड के सदस्यों ने बताया कि अपराधियों द्वारा फेंके बम पटक कर फोड़ने वाले थे. इनके विस्फोट से 10 से 15 फुट के दायरे में नुकसान हो सकता था.
पुलिस एचडीएफसी बैंक लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व स्कूटी का पता लगा रही है. स्कूटी सवार लुटेरों ने घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में औद्योगिक क्षेत्र में बंदूक व बम को फेंक दिया था.
अविनाश कुमार, एसडीपीओ, सरायकेला

Next Article

Exit mobile version