साहब !..तो बच जाती मेरे भाई की जान

जमशेदपुर : साहब, अगर पुलिस ने मेरी शिकायत पर एक्शन लिया होता, तो आज मेरा भाई हमारे बीच में होता. घटना के एक सप्ताह पूर्व ही मैंने टेल्को थाना में मेरे भाई (अरुण) की हत्या की आशंका जताते हुए लिखित शिकायत की थी. मेरे भाई की हत्या के लिए पुलिस भी जिम्मेवार है. यह बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2014 7:29 AM

जमशेदपुर : साहब, अगर पुलिस ने मेरी शिकायत पर एक्शन लिया होता, तो आज मेरा भाई हमारे बीच में होता. घटना के एक सप्ताह पूर्व ही मैंने टेल्को थाना में मेरे भाई (अरुण) की हत्या की आशंका जताते हुए लिखित शिकायत की थी. मेरे भाई की हत्या के लिए पुलिस भी जिम्मेवार है. यह बात रविवार को भाई के गम में रोते हुए स्नूकर खिलाड़ी अरुण नामता की बहन ने विधायक रघुवर दास से कही.

मेरी शिकायत के बावजूद पुलिस ने पूछताछ तक जरूरी नहीं समझा. इसकी जानकारी मिलते ही विधायक रघुवर दास ने एसएसपी से थाना प्रभारी से इसकी सही जानकारी लेने को कहा. इसके बाद एसएसपी ने टेल्को थाना प्रभारी के पांडे को बुला कर उनसे लिखित शिकायत के बारे में पूछा. उसके बाद विधायक ने टेल्को थाना प्रभारी को फटकार लगायी. वहीं एसएसपी होमकर ने भी थाना प्रभारी की क्लास ली. रविवार को विधायक व एसएसपी जेम्को चौक पर बस्तीवासियों की ओर से किये गये सड़क जाम को हटाने पहुंचे थे.

जेम्को में अरुण नामता की गोली मार कर हत्या करने वाले गोल्डी की गिरफ्तारी की मांग पर मृतक के परिजन और महानंद बस्ती के लोगों ने रविवार की सुबह आठ बजे पुलिस के उपस्थिति में जेम्को चौक से गोविंदपुर जाने वाली मुख्य सड़क जाम कर दिया. रोड जाम की खबर मिलने के बाद जिला एसएसपी आमोल वी होमकर दल बल के साथ जेम्को चौक पर पहुंचे. पुलिस के वरीय अधिकारी को देखते ही बस्ती वालों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. पुलिस पदाधिकारियों के अनुरोध के बाद भी जाम नहीं हटाया गया. धरना पर बैठी मृतक की मां का कहना था कि पुलिस जबतक गोल्डी को गिरफ्तार नहीं करती, तबतक सड़क खाली नहीं किया जायेगा. वहीं दूसरी ओर सड़क जाम और हंगामा की खबर मिलने के बाद सांसद विद्युत वरण महतो व पूर्वी विस विधायक रघुवर दास मौके पर पहुंचे. मृतक की बहन ने विधायक को घटना की जानकारी दी.

इसके बाद सांसद, विधायक, एसएसपी और उनके परिवार के लोगों ने एक साथ बैठ कर बातचीत की. मृतक के परिजनों को गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद रोड जाम हटाया गया. गौरतलब है कि स्नूकर के राष्ट्रीय खिलाड़ी व टेल्को ऑफिसर्स क्लब का कर्मचारी अरुण नामता की वही का रहने वाले गोल्डी ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. गोली मारने के बाद गोल्डी अपनी कार से फरार हो गया. घटना शनिवार शाम 5.30 बजे की है.

Next Article

Exit mobile version