जमशेदपुर : सीआरपीएफ के एएसआइ का शव रेलवे लाइन पर मिला

जमशेदपुर : झाड़ग्राम में सीआरपीएफ के 232 बटालियन में पदस्थापित एएसआइ मोहिंद्र कुमार का जुगसलाई पुलिस ने रेलवे लाइन राखड़ मैदान के पास से बुधवार को बरामद किया है. शव बरामद होने के बाद पुलिस ने सूचना रैफ 106 को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे रैफ के अधिकारियों ने शव का शिनाख्त किया. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2019 9:52 AM
जमशेदपुर : झाड़ग्राम में सीआरपीएफ के 232 बटालियन में पदस्थापित एएसआइ मोहिंद्र कुमार का जुगसलाई पुलिस ने रेलवे लाइन राखड़ मैदान के पास से बुधवार को बरामद किया है. शव बरामद होने के बाद पुलिस ने सूचना रैफ 106 को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे रैफ के अधिकारियों ने शव का शिनाख्त किया. घटना के संबंध में रैफ 106 के पदाधिकारियों ने बताया कि मोहिंद्र कुमार एक माह की छुट्टी पर जम्मू कश्मीर स्थित अपने घर आरएसपुरा गये हुए थे. छुट्टी खत्म होने के बाद वे ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए जम्मू से झाड़ग्राम आ रहे थे.
नको बुधवार को ड्यूटी ज्वाइन करना था, लेकिन बुधवार की सुबह उनके शव के मिलने की सूचना विभाग को मिली. घटना कैसे हुई, मोहिंद्र कुमार ट्रेन से कैसे गिरे यह जांच का विषय है. घटना को लेकर रैफ के मनोज कुमार ने जुगसलाई थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा कर उचित जांच कराने का अनुरोध किया है.
लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. रैफ के पदाधिकारी ने बताया कि एएसआइ मोहिंद्र कुमार के शव को जमशेदपुर से जवान के साथ रांची भेजा जायेगा, जहां से शव को हवाई जहाज से जम्मू भेजा जायेगा. बताया गया कि घटना की जानकारी एएसआइ के परिवार के लोगों को भी दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version