बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी के श्रीराम आश्रम में हिंसक झड़प का मामला
सेवा आश्रम के गेट पर तैनात है फोर्स
जमशेदपुर : बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी श्रीराम आश्रम में हिंसक झड़प के बाद 26 परिवार के सदस्य शरणार्थी बनकर रह गये हैं. बुधवार को दूसरे दिन भी सेवा आश्रम में शरण लेने वाले लोगों ने सामुदायिक भवन में रात गुजारी. वहीं दूसरी ओर मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने लोगों को आश्वासन दिया था कि तीन दिनों के अंदर श्रीराम आश्रम की घेराबंदी हो जायेगी. लेकिन बुधवार को घेराबंदी का काम शुरू नहीं हुआ.
इस दौरान बुधवार सुबह दस बजे पवन अग्रवाल सेवा आश्रम पहुंचे और सामुदायिक भवन में रहने वाले लोगों से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा रेलवे के कुछ अधिकारियों के साथ पुलिस ने श्रीराम आश्रम में घुमकर जमीन की छानबीन की. वहीं सेवा आश्रम में रहने वाले लोगों की व्यवस्था की जानकारी भाजपा मंडलध्यक्ष ने भी ली और गुरुवार से घेराबंदी का सामान गिरने का आश्वासन दिया.
वहीं दूसरी तरफ सेवा आश्रम में रहने वाले बच्चे कैरम समेत अन्य कई तरह के गेम खेलकर अपना समय काट रहे हैं. 26 परिवार के सदस्य घटना को लेकर इतने भयभीत हैं कि वे आश्रम से बाहर नहीं जा पा रहे हैं. हालांकि सेवा आश्रम में सुरक्षा के लिए दोनों गेट पर फोर्स तैनात है. वहीं मौके पर पहुंचे थानेदार से लोगों ने घेराबंदी का काम शुरू नहीं होने और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने की बात कही. लोगों ने कहा कि वह आश्रम में कितने दिनों तक सुरक्षा के घेरे में कैद रहेंगे.
