डॉ मुखर्जी के जीवन का हर क्षण राष्ट्र और लोक कल्याण के लिए रहा समर्पित : सुधांशु ओझा

भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, प्रखर राष्ट्रवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123वीं जयंती को भाजपा जमशेदपुर महानगर ने पूरे श्रद्धाभाव से मनायी

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 9:44 PM

श्रद्धाभाव से मनायी गयी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123वीं जयंती

जमशेदपुर :

भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, प्रखर राष्ट्रवादी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 123वीं जयंती को भाजपा जमशेदपुर महानगर ने पूरे श्रद्धाभाव से मनायी. शनिवार को साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद समेत पार्टी के वरीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया. सुधांशु ओझा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि भारत की एकात्मता और अखंडता के लिए उनके द्वारा किए गए बलिदान को देश सदैव याद करेगा. स्वतंत्र भारत की पहली सरकार ने जब तुष्टिकरण की नीति पर चलना शुरू किया तो उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा देकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की और प्रथम अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी. महानगर अंतर्गत सभी 28 मंडलों में शनिवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती को कार्यकर्ताओं ने श्रद्धापूर्वक मनायी. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कार्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा के संग जमशेदपुर महानगर के सभी पूर्व अध्यक्षों ने रुद्राक्ष, रक्तचंदन, कपूर एवं अन्य औषधीय पौधे लगाकर इनके संरक्षण का संकल्प लिया. अभियान में पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव की माताजी भी विशेष रूप से शामिल हुईं और पौधरोपण किया. इस अवसर पर पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ल, पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव नारायण शर्मा, देवेंद्र सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version