शास्त्रीनगर विंड्रो कंपोस्टिंग शुरू, शहर के सब्जी बाजारों की गंदगी अब छू मंतर
जमशेदपुर : साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी, बर्मामाइंस, सिदगोड़ा बारीडीह समेत अन्य बाजारों की गंदगी खासकर सब्जी बाजारों के प्रतिदिन की गंदगी के लिए विंड्रो कंपोस्टिंग से कचरा का निष्पादन शुरू किया गया है. इससे बाजारों की प्रतिदिन उत्पन्न होने वाली गंदगी प्रतिदिन छू मंतर हो रही है. जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर […]
जमशेदपुर : साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी, बर्मामाइंस, सिदगोड़ा बारीडीह समेत अन्य बाजारों की गंदगी खासकर सब्जी बाजारों के प्रतिदिन की गंदगी के लिए विंड्रो कंपोस्टिंग से कचरा का निष्पादन शुरू किया गया है. इससे बाजारों की प्रतिदिन उत्पन्न होने वाली गंदगी प्रतिदिन छू मंतर हो रही है.
जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3-4 के बीच खरकई नदी के मुहाने पर 25 एमटी क्षमता का विंड्रों कंपोस्टिंग का यूनिट स्थापित किया है.
नगर विकास विभाग के उक्त प्रोजेक्ट से सभी बाजारों की गंदगी व पत्ते का अोपन साइट में रखकर कंपोस्टिंग किया जाता है, इससे शत प्रतिशत कंपोस्ट (निष्पादन) कर खाद तैयार होता है अौर सरकारी दफ्तर व शहर के बागवानी में इस्तेमाल किया जा रहा है.
वहीं जुस्को की पहल पर बिष्टुपुर में 50 एमटी क्षमता का विंड्रो कंपोस्टिंग यूनिट से सब्जी बाजारों की बची हुई गंदगी, खासकर बचे अौर सड़े पत्ते आदि का निष्पादन कर खाद बनाया जा रहा है.