सुबह सर्दी बढ़ने के कारण अगले एक सप्ताह तक सुबह नौ बजे से ही चलेंगे प्राइवेट स्कूल

जमशेदपुर : सोमवार की सुबह से ही शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. आसमान में बादल छाये रहे. इसके अलावा हवा भी चल रही थी, जो कनकनी पैदा कर रही थी. कनकनी की वजह से लोगों को काफी परेशानी भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2019 7:56 AM
जमशेदपुर : सोमवार की सुबह से ही शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. आसमान में बादल छाये रहे. इसके अलावा हवा भी चल रही थी, जो कनकनी पैदा कर रही थी. कनकनी की वजह से लोगों को काफी परेशानी भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी. धुंध छाये रहेंगे.
मौसम के बदले इस मिजाज का असर शहर के प्राइवेट स्कूलों पर भी पड़ी. दरअसल, उपायुक्त अमित कुमार ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए आदेश दिया था कि 15 जनवरी तक शहर के स्कूलों का संचालन सुबह नौ बजे से किया जाये.
इस आदेश के आलोक में शहर के कई प्राइवेट स्कूलों ने 16 जनवरी से बदले समय यानी सुबह 7.45 से स्कूल शुरू करने की तैयारी की. इससे संबंधित आदेश भी जारी किया गया.
लेकिन सोमवार को जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि ठंड को देखते हुए स्कूल को अगले एक सप्ताह तक सुबह नौ बजे से ही खोला जायेगा. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री दर्ज की गयी. यह सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम थी. सोमवार की सुबह करीब 10 बजे तक आसमान में धूप नहीं दिखा.
उपायुक्त की अोर से 15 दिसंबर तक सुबह नौ बजे से क्लास शुरू करने का आदेश दिया गया था. लेकिन जाड़े की स्थिति जस की तस है. बच्चों को ध्यान में रखते हुए 16 से नये समय से स्कूल शुरू करना था, उसे एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. फिलहाल एक सप्ताह तक सुबह नौ बजे से ही स्कूल चलेगा.

Next Article

Exit mobile version