profilePicture

तपन दास हत्या मामला: 15 वर्षों से कर रहे थे जमीन का कारोबार, साथी को परिजन ने पकड़ने के बाद पुलिस को सौंपा

जमशेदपुर : गोविंदपुर थानांतर्गत शमशेर अपार्टमेंट के रहने वाले तपन कुमार दास के बारे में विकास ने बताया तपन पिछले 15 वर्षों से जमीन की खरीद-बिक्री का कारोबार कर रहे थे. इसी काम में उन्होंने गुड्डू को भी अपने साथ रखा था. वर्तमान में वह पत्नी और आठ वर्षीया बेटी के साथ घोड़ाबांधा में रह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2019 11:01 AM
an image

जमशेदपुर : गोविंदपुर थानांतर्गत शमशेर अपार्टमेंट के रहने वाले तपन कुमार दास के बारे में विकास ने बताया तपन पिछले 15 वर्षों से जमीन की खरीद-बिक्री का कारोबार कर रहे थे. इसी काम में उन्होंने गुड्डू को भी अपने साथ रखा था. वर्तमान में वह पत्नी और आठ वर्षीया बेटी के साथ घोड़ाबांधा में रह रहा था. लेेकिन उससे पूर्व वह सपरिवार के साथ छोटा गोविंदपुर स्थित दयाल सिटी में रहता था. शमशेर टावर में आने से पूर्व वह टेल्को कॉलोनी में भी कुछ दिनों तक अपने परिवार के साथ रहे थे.

परिजनों को देख भागने लगा गुड्डू : परिवार के लोगों को बड़ाबांकी के पास शव मिलने की जानकारी मिली तो सभी आनन-फानन में शव को देखने निकले. वे लोग टेल्को प्लाजा चौक पहुंचे तो गुड्डू वहां बिना नंबर प्लेट की स्कूटी लेकर वहां खड़ा दिखा. स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि गुड्डू ही तपन के साथ रहता था. परिजनों ने बताया कि घर से निकलने से पूर्व गुड्डू ने ही तपन को फोन कर बुलाया था. परिवार के लोगों के बुलाने पर गुड्डू वहां से भागने लगा. परिजनों और मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने गुड्डू को दौड़ा कर पकड़ा और अपने साथ गाड़ी में बैठाकर उसे बड़ाबांकी लेकर गये. वहां गुड्डू को परिजनों ने पुलिस को सौंप दिया. साथ ही गुड्डू की स्कूटी और फोन भी पुलिस को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version