जमशेदपुर : कल शहर में भारी वाहनों के परिचालन पर रहेगी रोक, बिष्टुपुर में ट्रैफिक डायवर्ट
जमशेदपुर : बिष्टुपुर गोपाल मैदान में 21 जनवरी को टुसू महोत्सव को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. उपायुक्त, एसएसपी अौर ट्रैफिक डीएसपी द्वारा जारी संयुक्त आदेश के अनुसार 21 जनवरी को सुबह 10 से 12 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश होगा. 12 बजे से रात 11 बजे […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर गोपाल मैदान में 21 जनवरी को टुसू महोत्सव को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. उपायुक्त, एसएसपी अौर ट्रैफिक डीएसपी द्वारा जारी संयुक्त आदेश के अनुसार 21 जनवरी को सुबह 10 से 12 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश होगा.
12 बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा. 21 को दोपहर एक बजे से टीएमएच से होटल बुलवर्ड होते हुए वोल्टास की अोर जाने वाला मार्ग खुला रहेगा. गोपाल मैदान के अन्य तीन तरफ से आने-जाने वाले मार्ग बंद रहेंगे. लोगों से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की अपील की गयी है.