जमशेदपुर : फोन पर नक्सली से बात करने और मतदाताओं को प्रभावित करने के मामले में बुधवार को सीजेएम की अदालत ने जमशेदपुर के पूर्व सांसद तथा कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार पर आरोप गठन किया.
अब गवाही की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मामला वर्ष 2011 के जमशेदपुर लोकसभा उपचुनाव का है. डॉ अजय पर चुनाव में नक्सलियों के मदद लेने का आरोप लगाया गया था. इस मामले में डॉ अजय कुमार बुधवार को कोर्ट में हाजिर हुए.
एक जुलाई 2011 के लोक सभा उपचुनाव के दौरान पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने डॉ अजय कुमार के फोन को टेप कर नक्सली से बात करने का आरोप लगाते हुए साकची थाना में केस दर्ज कराया था. वहीं, डॉ अजय कुमार ने भी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी और सरयू राय पर नक्सली से बातचीत का फर्जी सीडी बनाने, मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने और बिना इजाजत के फोन टेप करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था.
