जमशेदपुर : सीसीटीवी से 25 दिनों में 459 चालक बिना हेलमेट के धराये
जमशेदपुर : शहर में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे 459 चालकों का 25 दिन में सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया है. ट्रैफिक पुलिस ने शहर के 15 चौक-चौराहों, मेन रोड में नियम तोड़ने वालों को इन चालकों को ट्रेस किया. गाड़ियों के नंबर के आधार पर सभी का नाम व पता डीटीओ से […]
जमशेदपुर : शहर में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे 459 चालकों का 25 दिन में सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया है. ट्रैफिक पुलिस ने शहर के 15 चौक-चौराहों, मेन रोड में नियम तोड़ने वालों को इन चालकों को ट्रेस किया. गाड़ियों के नंबर के आधार पर सभी का नाम व पता डीटीओ से निकाला जा रहा है.
इसकी रिपोर्ट ट्रैफिक डीएसपी ने डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी को भी दी है. शहर में प्रमुख चौक-चौराहों अौर मेन रोड पर निगरानी रखने के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम में हर दिन मॉनीटरिंग कर अनियमितता वाले वाहनों को चिह्नित किया जा रहा है.
इन स्थानों पर पकड़े गये
भुइयांडीह बर्निग घाट -30, साकची शीतला मंदिर-34, करीम सिटी कॉलेज – 32 बागे जमशेद गोलचक्कर-22, मानगो टीओपी -38, वोल्टास चौक के पास -31, मानगो बस स्टैंड -31,कदमा रंकिनी मंदिर -30, साकची बंगाल क्लब -56, एग्रिको सिग्नल -30, कदमा बाजार-30 एमजीएम 30 व अन्य 26बिना हेलमेट के दोपहिया चलाने वालों पर अब रेगुलर कार्रवाई की जायेगी. ट्रैफिक पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी से ऐसे चालकों का पता लगा रही है.
दिनेश रंजन, डीटीओ.