टाटानगर केवी के बगल में बने 24 घर तोड़े जायेंगे, नोटिस जारी

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के साउथ सेटेलमेंट स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बगल में रेलवे जमीन पर बने 24 घरों को तोड़ा जायेगा. इसको लेकर चक्रधरपुर डिवीजन डीइन कोर्ट से अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया है. सूत्रों के अनुसार टाटा रेल प्रशासन ने नोटिस तामिल करा कर इसकी सूचना डीइएन कार्यालय को सूचित किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2019 4:43 AM

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के साउथ सेटेलमेंट स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बगल में रेलवे जमीन पर बने 24 घरों को तोड़ा जायेगा. इसको लेकर चक्रधरपुर डिवीजन डीइन कोर्ट से अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया है. सूत्रों के अनुसार टाटा रेल प्रशासन ने नोटिस तामिल करा कर इसकी सूचना डीइएन कार्यालय को सूचित किया है.

रेलवे की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने बांस-बल्ली, एस्बेस्टस, टीना, प्लास्टिक का उपयोग कर घर बना रखा है. जानकारी के अनुसार सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बगल में दपू रेल प्रशासन वाटर रिसाइकिल प्लांट लगाने की योजना बनायी थी, लेकिन अतिक्रमण के कारण प्रोजेक्ट लटका हुआ है. अब अतिक्रमण हटने से वहां वाटर रिसाइकिल प्लांट लगाया जायेगा, जिससे बागबेड़ा समेत आसपास के रेलवे कॉलोनी व मुहल्ला के लोगों को फायदा होगा.

इन्हें जारी किया गया है नोटिस
लक्ष्मण टुडू, चंदू, मदन मोहली, गणेश सुंडी, गुड़िया हेंब्रम, गुरवा, खेला बेसरा, दुर्गा महाली, डिबरू गुड़िया,कालाचांद, मोहन सिंह सुंडी, मिडू मार्डी, राजू बेसरा, सिंधू सुंडी, वरीमय प्रधान, वकील प्रधान, छोटू मडिया, श्रीराम, सुनील मार्डी, सनातन बेसरा, गोविंद हांसदा, दुर्गा मार्डी, बुधराम, सुकुरमुनी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version