सोनारी : घर में घुस कर महिला को पीटा, कपड़े फाड़े
जमशेदपुर. सोनारी थानांतर्गत परदेशी पाड़ा निवासी महिला के घर में घुस कर पड़ाेसियों ने मारपीट कर और उसके कपड़े फाड़ डाले. महिला ने पड़ोसी रूप शर्मा, राजकुमार, सीमा और पूजा के खिलाफ मारपीट करने और कपड़ा फाड़ कर छेड़खानी करने मामला सोनारी थाना में दर्ज कराया है. घटना 21 जनवरी की है. शिकायत के अनुसार […]
जमशेदपुर. सोनारी थानांतर्गत परदेशी पाड़ा निवासी महिला के घर में घुस कर पड़ाेसियों ने मारपीट कर और उसके कपड़े फाड़ डाले. महिला ने पड़ोसी रूप शर्मा, राजकुमार, सीमा और पूजा के खिलाफ मारपीट करने और कपड़ा फाड़ कर छेड़खानी करने मामला सोनारी थाना में दर्ज कराया है. घटना 21 जनवरी की है.
शिकायत के अनुसार 21 जनवरी की शाम सात बजे आरोपी एक साथ उसके घर आये. वह घर में अकेली थी. सबने उससे मारपीट करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची तब सभी फरार हो गये थे. पुलिस के जाने के बाद फिर सभी लोग उसके घर आये और उसकी पिटाई करने लगे. मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसके कपड़ा फाड़ कर उसे नंगा कर दिया. उसे जान से मारने का प्रयास भी किया गया.
गोलमुरी : महिला से घर में घुस कर छेड़खानी
जमशेदपुर. गोलमुरी थानांतर्गत नामदा बस्ती सी ब्लॉक निवासी महिला के घर में घुस कर उसके ही रिश्तेदार ने छेड़खानी की. महिला ने जेठानी रूपा कुमारी, अभिनव कुमार के अलावा टेल्को कॉलोनी क्रॉस रोड नंबर 17 में रहने वाले राहूल कुमार के खिलाफ गोलमुरी थाना में मामला दर्ज कराया है. महिला के अनुसार वह घर की ढ़लाई करवा रही थी. तभी आराेपी आये और छत तोड़ दिया. विरोध करने पर मारपीट व छेड़खानी की. पड़ोसी रामानंद बचाने आये तो उनके साथ भी मारपीट की गयी.