जमशेदपुर : आकाश इंडिया व श्रीनाथ होम्स में आइटी सर्वे, प्रधान आयकर आयुक्त अविनाश किशाेर सहाय के निर्देश पर दोनों बिल्डर के यहां छापेमारी
जमशेदपुर : शहर के दाे बिल्डराें के ठिकानाें पर आयकर विभाग ने सर्वे शुरू किया है. प्रधान आयकर आयुक्त अविनाश किशाेर सहाय के निर्देश पर आकाश इंडिया प्रोजेक्ट एंड बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड और श्रीनाथ होम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के यहां सर्वे किया गया. आयकर विभाग के अनुसार, आयकर अधिनियम 43 सीए सेक्शन का लाभ उठाते […]
जमशेदपुर : शहर के दाे बिल्डराें के ठिकानाें पर आयकर विभाग ने सर्वे शुरू किया है. प्रधान आयकर आयुक्त अविनाश किशाेर सहाय के निर्देश पर आकाश इंडिया प्रोजेक्ट एंड बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड और श्रीनाथ होम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के यहां सर्वे किया गया.
आयकर विभाग के अनुसार, आयकर अधिनियम 43 सीए सेक्शन का लाभ उठाते हुए दोनों बिल्डरों ने स्टंप वैल्यू रेट पर ही आय दिखाकर रिटर्न देते हैं, जबकि उन्हें कारोबार से आमदनी अधिक होती है.
पूरा मामला टैक्स में गड़बड़ी से जुड़ा है. आयकर विभाग की टीम गुरुवार दोपहर दो बजे उप निदेशक रंजीत मधुकर के नेतृत्व में मानगो स्थित पायल सिनेमा कॉम्प्लेक्स में आकाश इंडिया प्रोजेक्ट एंड बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों राहुल सावा, विशाल सावा और मंजू देवी सावा के दफ्तर में सर्वे को पहुंची. राहुल सावा व विशाल सावा दोनों भाई हैं.
दूसरी टीम आदित्यपुर मेन रोड स्थित आशियाना ट्रेड सेंटर में श्रीनाथ होम्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुखदेव महतो, गुरदेव महतो, शंभू महतो और संध्या महतो के यहां सर्वे करने गयी. दोनों बिल्डराें के यहां लगभग 25 कर्मचारियों द्वारा दस्तावेज, कंप्यूटर, सेल डीड व बैंक खाता, रिटर्न जमा करने समेत आय से जुड़े स्रोत को खंगाला गया.
आयकर विभाग का सर्वे देर रात तक जारी था. प्रारंभिक जांच में विभाग ने दोनों बिल्डरों के यहां से लगभग एक कराेड़ रुपये की राशि मिलने की संभावना जतायी है. हालांकि सर्वे रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी.