जमशेदपुर : हवाई चप्पल पहनने वाला भी करेगा हवाई सफर : सीएम
जमशेदपुर : घालभूमगढ़ में गुरुवार को हवाई अड्डे के भूमि पूजन के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई सफर करेगा़ इसी सोच के तहत हमारी सरकार काम कर रही है़ धालभूमगढ़ हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर भूमि-पूजन व एमओयू हुआ. मौके पर केंद्रीय नागर विमानन […]
जमशेदपुर : घालभूमगढ़ में गुरुवार को हवाई अड्डे के भूमि पूजन के मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई सफर करेगा़ इसी सोच के तहत हमारी सरकार काम कर रही है़ धालभूमगढ़ हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर भूमि-पूजन व एमओयू हुआ. मौके पर केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा व राज्य के नगर विकास, आवास व परिवहन मंत्री सीपी सिंह मौजूद थे़
बीते वर्ष 25.50 लाख यात्रियाें ने हवाई यात्रा की
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार गरीबाें के प्रति समर्पित हाेकर याेजनाओं काे धरातल पर उतार रही है. इसी कड़ी में ऐतिहासिक धालभूमगढ़ हवाई अड्डा का निर्माण किया जा रहा है.
झारखंड अन्य राज्यों के लिए रोल मॉडल : जयंत
केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि हवाई अड्डे का शिलान्यास पूर्वी सिंहभूम एवं धालभूमगढ़ क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है. मुख्यमंत्री रघुवर दास और सांसद विद्युत वरण महताे इसके लिए बधाई के पात्र हैं. उन्हाेंने कहा कि एयरपोर्ट के मुद्दे पर सांसद उनके पीछे पड़ गये थे और अपने क्षेत्र के लोगों से किया गया वादा उन्होंने निभाया है.
मंजिल उन्हीं को मिलती है… : सीपी सिंह
धालभूमगढ़ हवाई अड्डे के भूमि-पूजन के मौके पर नगर विकास, आवास तथा परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि एमओयू के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. देवघर, दुमका, डाल्टेनगंज, बोकारो में भी काम आरंभ हाे गया है. उन्होंने कहा कि पीएम माेदी और सीएम रघुवर दास ने केवल सपने दिखाने का नहीं, बल्कि सपनों को पूरा करने का भी कार्य किया है़
हवाई अड्डे से तीन राज्याें काे होगा फायदा : विद्युत
जमशेदपुर. सांसद विद्युत वरण महताे ने कहा कि धालभूमगढ़ हवाई अड्डे से तीन राज्याें (झारखंड, पश्चिम बंगाल आैर आेड़िशा) के लोगों काे फायदा हाेगा. साथ ही इस क्षेत्र का तेजी से विकास होगा. उन्होंने कहा कि भविष्य में यात्री विमान के साथ-साथ कार्गाें टर्मिनल भी यहां बनेगा, आगे कहा कि सीएम ने हवाई अड्डे की स्वीकृति दिलाने में अहम भूमिका निभायी है.