बिष्टुपुर : युवती को चाकू दिखा चेन छीना
जमशेदपुर: बिष्टुपुर थानांतर्गत क्यू रोड, क्वार्टर नंबर 13 निवासी मानस घोष के घर में घुस कर सो रही बहन को चाकू का भय दिखाकर सोने की चेन छिनतई कर ली. मानस घोष ने बिष्टुपुर थाने में बर्फ फैक्टरी के सामने रहने वाले गोरखा राजू के खिलाफ लिखित शिकायत की है. दो दिन गुजरने के बाद […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर थानांतर्गत क्यू रोड, क्वार्टर नंबर 13 निवासी मानस घोष के घर में घुस कर सो रही बहन को चाकू का भय दिखाकर सोने की चेन छिनतई कर ली. मानस घोष ने बिष्टुपुर थाने में बर्फ फैक्टरी के सामने रहने वाले गोरखा राजू के खिलाफ लिखित शिकायत की है. दो दिन गुजरने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है.
मानस घोष ने थाना में पत्रकारों को बताया है कि 21 जून को दिन के तीन बजे उसकी बहन घर में सोयी हुई थी. दीवार फांदकर गोरखा घुस गया और बहन को चाकू का भय दिखाकर सोने की चेन लेकर भाग गया. उन्होंने बताया कि गोरखा की बहन मंजू उनके घर में काम करती थी. अभी काम से हटा दिया गया है.