कमेटी मेंबर संजय की बेटी समेत मौत
जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के गरमनाला हनुमान मंदिर के पास मंगलवार शाम छह बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक (जेएच05एके-9990) को ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर संजय कुमार सिंह तथा उनकी बेटी सृष्टि सिंह उर्फ करिश्मा (22) की मौत हो गयी. टक्कर मारने के बाद चालक सरफराज (कपाली […]
जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के गरमनाला हनुमान मंदिर के पास मंगलवार शाम छह बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक (जेएच05एके-9990) को ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर संजय कुमार सिंह तथा उनकी बेटी सृष्टि सिंह उर्फ करिश्मा (22) की मौत हो गयी.
टक्कर मारने के बाद चालक सरफराज (कपाली निवासी) ने भागने की कोशिश की, जिसे लोगों ने दौड़ा कर पकड़ा. फिर पुलिस के हवाले कर दिया. चालक नशे में था. सिंह कदमा न्यू रानी कुदर धोबी लाइन के रहने वाले थे. वे टय़ूब डिवीजन में काम करते थे. पुलिस ने कार व बाइक को जब्त कर लिया है.
10 फीट उछल कर नाली में गिरे: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भयानक थी कि बाप-बेटी 10 फीट की ऊंचाई तक उड़ गये. फिर टाटा कंपनी की दीवार से टकरा कर नाली में गिर गये. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को टीएमएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी.
कंपनी के अधिकारी व यूनियन नेता टीएमएच पहुंचे : सूचना पाकर टाटा स्टील के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी व यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु, सहायक सचिव सतीश सिंह, भगवान सिंह, आरके सिंह, पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, उपाध्यक्ष
सृष्टि की शादी दिल्ली में तय हुई थी : संजय की बहन वंदना सिंह उर्फ बेबी ने बताया कि सृष्टि डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी. कुछ दिनों पहले उसकी शादी दिल्ली में तय हो गयी थी. जानकारी के मुताबिक श्री सिंह, बेटी के साथ बिरसानगर स्थित ससुराल जा रहे थे. गर्मनाला के पास मारुति विंगो कार (जेएच05एएफ-1615) ने टेंपो को ओवरटेक किया. इस दौरान उनकी बाइक को पीछे से अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद कार के चालक सीट की तरफ का टायर फट गया.