जमशेदपुर : 2022 तक नया भारत बनायेंगे: रघुवर दास
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार काे सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम ‘मन की बात’ जनता के साथ संग बैठकर बारीडीह मंडल के 52 नंबर बूथ पर सुना. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात का यह 52वां संबाेधन है. तीन अक्तूबर 2014 को पहली बार मन […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
January 28, 2019 6:20 AM
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार काे सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम ‘मन की बात’ जनता के साथ संग बैठकर बारीडीह मंडल के 52 नंबर बूथ पर सुना. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात का यह 52वां संबाेधन है. तीन अक्तूबर 2014 को पहली बार मन की बात पीएम माेदी ने की थी.
प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ सुनने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 2022 तक युवाआें संग मिलकर हम नये भारत का निर्माण करेंगे. परीक्षाआें में किस तरह की परेशानियों का सामना छात्राें काे करना पड़ता है आैर इसमें क्या बेहतर बदलाव हाे सकते हैं, इसे लेकर पीएम ने परीक्षा पर चर्चा के तहत छात्राें से सीधे संवाद की याेजना बनायी है. छात्राें के जीवन में प्रेरणा देने आैर बदलाव की दिशा में यह एक बड़ा अभियान है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री देश में शिक्षा सामाजिक कार्य स्वास्थ्य, अध्यात्म आदि सभी क्षेत्रों में जो बेहतर कार्य हो रहे हैं उन्हें आम जनता काे बताने और उनसे जोड़ने का प्रयास करते हैं. नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जो आम जनता से सीधे उनके मन तक जुड़ रहे हैं.
इस अवसर जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, चंद्रशेखर मिश्रा, कल्याणी शरण, कुलवंत सिंह बंटी, अमरजीत सिंह राजा, मिथलेश सिंह यादव, संजीव सिंह, अप्पा राव, खेमलाल चाैधरी समेत काफी संख्या में पदाधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
परीक्षा पे चर्चा 29 काे, दाे स्टूडेंट्स सम्मानित
जमशेदपुर. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा 29 जनवरी को आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में जमशेदपुर टाटानगर केंद्रीय विद्यालय में 10वीं की छात्रा इशिका साहू और बिष्टुपुर स्थित एसकेपीएस स्कूल के नौवीं के छात्र आयुष झा के भाग लेने पर खुशी जतायी.
दोनों को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के युवा बहुमुखी प्रतिभा के धनी बने और राष्ट्र के लिए समर्पित होने का ध्येय लेकर आगे बढ़ें. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा की गयी यह बड़ी पहल है. इस दाैरान स्कूल के प्राचार्य भी बच्चाें के साथ थे, जिनसे काफी देर तक मुख्यमंत्री ने बात की.
भाजपा गोलमुरी मंडल ने सुनी पीएम के मन की बात
जमशेदपुर. भाजपा गोलमुरी मंडल ने पार्टी कार्यालय में आम जनता एवं भाजपा सदस्यों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी. इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, हलधर नारायण शाह, प्रोबिर चटर्जी राणा, धीरज पासवान समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मन की बात प्रत्येक वर्ग में लोकप्रिय : राजेश
जमशेदपुर. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को झारखंड के लोगों का अपार समर्थन मिला. मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद लक्ष्मण गिलुवा सहित राज्य के भाजपा नेताओं की उपस्थिति में राज्य के बूथों पर लोगों ने मन की बात सुनी.