जमशेदपुर : कल रेल चक्का जाम करने उतरेगा हो समाज
जमशेदपुर : हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलित आदिवासी हो समाज बुधवार (30 जनवरी) को रेल चक्का जाम करने के लिए पटरी पर उतरेगा. इसके लिए ऑल इंडिया हो लैंग्वेज एक्शन कमेटी के बैनर तले पूरे कोल्हान में तैयारी की गयी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube […]
जमशेदपुर : हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलित आदिवासी हो समाज बुधवार (30 जनवरी) को रेल चक्का जाम करने के लिए पटरी पर उतरेगा. इसके लिए ऑल इंडिया हो लैंग्वेज एक्शन कमेटी के बैनर तले पूरे कोल्हान में तैयारी की गयी है.
हावड़ा-मुंबई, चाईबासा-नोवामुंडी, टाटानगर-बादाम पहाड़, टाटानगर-पुरुलिया रेल खंड पर कई जगहों पर आंदोलन के लिए पटरी पर उतरने के लिए जगह चिह्नित किया गया है. आदिवासी हो बहुल इलाकों को बड़ा जत्था बनाकर पारंपरिक गाजे-बाजे, तख्ती-बैनर व तीर-धनुष के साथ रेल का चक्का जाम करने उतरेंगे.
ऑल इंडिया हो लैंग्वेज एक्शन कमेटी के प्रदेश सचिव सुरा बिरुली ने बताया कि रेल रोको आंदोलन का आयोजन झारखंड, बंगाल, ओडिशा, असम समेत अन्य आदिवासी बहुल राज्यों में किया जायेगा. सोमवार को गोलमुरी स्थित आदिवासी हो समाज युवा महासभा कार्यालय में एक बैठक बुलायी गयी थी. जिसमें शहर समेत आसपास के विभिन्न जगहों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
बैठक में सुरा बिरूली, मोसो सोय, कन्हाई हेंब्रम, चैतन्य पूरती, सुरा गागराई, बुधन सिंह बानरा, रवि सांवैया, दुर्गाचरण बारी, रायसिंह बिरुआ, उपेंद्र बानरा, विश्वजीत लागुरी, निकिता सोय समेत कई शिक्षाविद, बुद्धिजीवी व युवा शामिल हुए.
जनप्रतिनिधि का भी मिल रहा सहयोग
सुरा बिरुली ने बताया कि आंदोलन में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का भी समर्थन मिल रहा है. अब भाषा की लड़ाई किसी भी कीमत पर रुकने वाला नहीं है.