जमशेदपुर : शहर के मौसम ने एक बार फिर करवट बदला है. सोमवार सुबह से ही शहर में ठंडक महसूस हुई. सोमवार को दिन भर हवाएं चलती रहीं. जिस वजह से सुबह से ही ठंड बढ़ गयी.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार से शहर के तापमान में तेजी से फिर बदलाव होगा.
मंगलवार को शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. हवा चलने के कारण कनकनी रहेगी.