जमशेदपुर : डॉक्टर मरीजों का करें इलाज, प्रशासक संभालेंगे प्रशासनिक व्यवस्था : मुख्यमंत्री
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि डॉक्टर सिर्फ मरीजों का इलाज करेंगे़ प्रशासनिक कार्य के लिए प्रशासक बहाल होंगे़ बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों से डॉक्टरों को प्रशासनिक कार्य से मुक्त करने का निर्देश दिया़ सीएम रांची में सोमवार को एमजीएम अस्पताल व कॉलेज में व्यवस्था सुधार के लिए बैठक कर रहे थे़ सीएम […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि डॉक्टर सिर्फ मरीजों का इलाज करेंगे़ प्रशासनिक कार्य के लिए प्रशासक बहाल होंगे़ बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों से डॉक्टरों को प्रशासनिक कार्य से मुक्त करने का निर्देश दिया़ सीएम रांची में सोमवार को एमजीएम अस्पताल व कॉलेज में व्यवस्था सुधार के लिए बैठक कर रहे थे़
सीएम ने एमजीएम में प्रशासनिक कार्य देखने के लिए प्रशासक का पद सृजित करने का आदेश दिया, साथ ही, प्रबंधन के लिए प्रबंधकों की नियुक्ति करने को कहा. इसके साथ ही वित्तीय कार्य देखने के लिए एक वित्त अधिकारी की नियुक्ति करने को भी कहा़ उन्होंने कहा कि अस्पताल में अधिकतर गरीब मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं.
उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिये़ं बैठक में अस्पताल के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने को कहा गया. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के राउंड के दौरान मरीज के साथ एक से अधिक अटेंडेंट न रहने देने तथा प्राइवेट अस्पतालों की तरह मरीजों के परिजनों के लिए कार्ड जारी करने को कहा, ताकि अस्पताल में बेवजह भीड़ नहीं लगे.
सभी मेडिकल कॉलेज एक यूनिवर्सिटी के अंदर हों : सरयू
बैठक में मंत्री सरयू राय ने कहा कि झारखंड में जितने भी मेडिकल कॉलेज हैं, सभी को एक यूनिवर्सिटी के अंदर लाने की जरूरत है. इसके साथ ही अधीक्षक को कुछ अधिकार दिये जायं, ताकि वे लोग अपने मन से भी कुछ काम कर सकें. उन्होंने गरीबों को कुछ पैसे भी दिलाने को कहा ताकि वे आवश्यकता होने पर दवाइयां आदि खरीद सकें.
उन्होंने अस्पताल में इलाज रत मरीजों को संतुष्ट कर घर भेजने पर विशेष ध्यान देने की भी जरूरत बतायी. उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों व कर्मचारियों की घोर कमी के साथ ही मरीजों की दिनोंदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल में रिक्त पड़े पदो को जल्द से जल्द भरने की जरूरत भी बतायी.