जमशेदपुर : बोड़ाम थानांतर्गत के पातीपानी नहर में मानगो के पांच युवक डूब गये. इनमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि अन्य तीन को गांव के लोगों ने नहर में कूद कर बाहर निकाला. घटना सोमवार की शाम करीब चार बजे की है.
मरनेवालों में मानगो कुमरूम बस्ती के निरंजन सिंह उर्फ विनीत और मून सिटी के अंकित कुमार राय शामिल हैं. वहीं प्रियांशु राज, कुणाल शर्मा व आनंद सिंह बचा लिये गये. निरंजन और अंकित के शव को पुलिस ने ब्रह्मानंद अस्पताल के शीतगृह में रखा है. मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौपा जायेगा.
बताया जाता है कि निरंजन सिंह, प्रियांशु राज (मून सिटी), आनंद सिंह (डिमना बस्ती), कुनाल शर्मा (मानगो), आदित्य सिंह व साहिल सभी दोस्त पिकनिक मनाने पातीपानी नहर आये थे. बर्तन धोने के दौरान आदित्य का पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया. आदित्य को बचाने के लिए सबसे पहले निरंजन नहर में कूदा उसके बाद प्रियांशु राज और आनंद और कुणाल भी नहर में कूद गये. लेकिन सभी लड़के पानी में डूबने लगे.
उसके बाद युवकों की आवाज सुन कर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को नहर से बाहर निकाला. लोगों ने उन्हें ब्रह्मानंद अस्पताल लाया और कपाली ओपी और बोड़ाम थाना को सूचना दी. साथ ही अस्पताल आने के बाद परिवारवालों को घटना की जानकारी दी.