जमशेदपुर : हो समाज का रेल रोको आंदोलन आज

जमशेदपुर : आदिवासी हो समाज बुधवार को रेल रोको आंदोलन करेगा. समाज के लोग पटरी पर उतरकर रेल का चक्का जाम करेंगे. ऑल इंडिया हो लैंग्वेज एक्शन कमेटी के बैनर तले यह आंदोलन किया जायेगा. कमेटी के प्रदेश सचिव सुरा बिरुली ने बताया कि रेल रोको आंदोलन की व्यापक तैयारी की गयी है. आंदोलन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2019 7:42 AM

जमशेदपुर : आदिवासी हो समाज बुधवार को रेल रोको आंदोलन करेगा. समाज के लोग पटरी पर उतरकर रेल का चक्का जाम करेंगे. ऑल इंडिया हो लैंग्वेज एक्शन कमेटी के बैनर तले यह आंदोलन किया जायेगा. कमेटी के प्रदेश सचिव सुरा बिरुली ने बताया कि रेल रोको आंदोलन की व्यापक तैयारी की गयी है. आंदोलन का असर पूरे कोल्हान में दिखेगा.

समाज के लोग जत्था बनाकर गाजे-बाजे, तख्ती-बैनर व तीर-धनुष के साथ चक्का जाम करने उतरेंगे. ऑल इंडिया हो लैंग्वेज एक्शन की ओर से झारखंड, बंगाल, ओडिशा, असम समेत अन्य आदिवासी बहुल राज्यों में रेल चक्का जाम किया जायेगा. मातृभाषा हो को भारतीय संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है. मंगलवार को शहर के विभिन्न जगहों पर आंदोलन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनायी गयी.

Next Article

Exit mobile version