जमशेदपुर : डिमना के एक स्कूल में बच्चे की पिटाई, आंख में जमा खून
जमशेदपुर : डिमना क्षेत्र के एक स्कूल में मंगलवार को पांचवीं क्लास के एक छात्र शमशाद रिजवी की स्कूल के शिक्षक ने पिटाई कर दी. जानकारी के अनुसार शमशाद अपने क्लास में था. इसी बीच किसी ने क्लास में म्यूजिक बजा दिया. स्कूल के शिक्षक ने माना कि शमशाद ने ही म्यूजिक बजाया है. जिसके […]
जमशेदपुर : डिमना क्षेत्र के एक स्कूल में मंगलवार को पांचवीं क्लास के एक छात्र शमशाद रिजवी की स्कूल के शिक्षक ने पिटाई कर दी. जानकारी के अनुसार शमशाद अपने क्लास में था. इसी बीच किसी ने क्लास में म्यूजिक बजा दिया. स्कूल के शिक्षक ने माना कि शमशाद ने ही म्यूजिक बजाया है. जिसके बाद उसकी पिटाई की गयी.
उसके गाल पर कई चांटे मारे गये. जिससे गाल सूजने के साथ ही शमशाद की आंख में खून जम गया. इस मामले की शिकायत उसके परिजनों ने एसपी से ह्वाट्स अप के माध्यम से की. जिसके बाद कंट्रोल रूम से पूरे मामले की जानकारी ली गयी.
इधर, स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में परिजनों को बुधवार की सुबह आठ बजे बुलाया है, अौर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.